BPSC Teacher and Principal Preliminary Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य के पदों के लिए प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बीपीएससी शिक्षक और प्रधानाचार्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त 2024 को करेगा. शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी. ये परीक्षाएं पटना में आयोजित की जाएंगी.
बीपीएससी शिक्षक और प्रधानाचार्य पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 अगस्त 2024 को जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे बीपीएससी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC ने निर्दिष्ट विज्ञापनों के तहत सभी उम्मीदजवारों को परीक्षा में बैठने की अनंतिम अनुमति दी है. हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करना और परीक्षा में भाग लेना किसी उम्मीदवार की पात्रता की पुष्टि नहीं करता है. उम्मीदवार की योग्यता पर अंतिम निर्णय इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा.
जिन भी उम्मीदवार ने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी आयोग कैंसिल कर देगी. यही नहीं अगर किसी भी उम्मीदवार द्वारा बताए गए इंफॉर्मेशन में से कुछ भी गलत पाया गया तो आयोग उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी किसी भी वक्त कैंसिल कर देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं