BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेक्चरर और प्रिंसिपल के पद पर भर्ती की घोषणा की है. आयोग ने लेक्चरर के 119 और प्रिंसिपल के 32 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर है. उम्मीदवार BPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं.
BPSC Recruitment 2020: Lecturer Vacancies For Polytechnic Colleges
भर्ती के लिए योग्यता
लेक्चरर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बीई, बीटेक, बी.एस., बी.एससी की डिग्री होना चाहिए. भर्ती के लिए निचली आयु सीमा 21 वर्ष है. हालांकि, ऊपरी आयु में कोई सीमा नहीं है. लेक्चरर के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन अकेडमिक रिकॉर्ड और रिसर्च कार्य, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर होगा.
BPSC Recruitment 2020: Principal Vacancies For Polytechnic Colleges
प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में PhD होनी चाहिए और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर या मास्टर स्तर पर प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए.
PhD डिग्री वाले उम्मीदवारों को टीचिंग या रिसर्च में कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए या फिर इंडस्ट्री में अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम दो साल के लिए पीएचडी के बाद का अनुभव लेक्चरर के स्तर पर होना चाहिए. अगर किसी उम्मीदवार के पास टीचिंग या रिसर्च में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव है या इंडस्ट्री में कार्य का अनुभव है तो वे भी आवेदन कर सकतें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं