Bihar BPSC Headmaster Result 2024: बिहार हेडमास्टर और हेड टीचर लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2024 दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही बिहार हेडमास्टर और हेड टीचर लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करेगा. उम्मीद है कि बीपीएससी हेडमास्टर रिजल्ट 2024 अक्टूबर 2024 के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. हालांकि बीपीएससी ने हेड मास्टर रिजल्ट 2024 रिजल्ट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हेड मास्टर और हेड टीचर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन बीपीएससी हेड मास्टर और हेड टीचर लिखित परीक्षा के परिणाम और उसके बाद के दस्तावेज सत्यापन पर आधार पर किया जाएगा.
UPSC ESE 2025: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
बीपीएससी हेडमास्टर रिजल्ट 2024
बिहार हेडमास्टर परीक्षा 2024 का आयोजन हेडमास्टर और हेड टीचर के कुल 6064 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया है. आयोग बीपीएससी हेडमास्टर और हेड टीचर लिखित परीक्षा परिणाम के साथ श्रेणीवार कट-ऑफ अंकों को भी जारी करेगा. रिजल्ट के पीडीएफ में चयनित उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक और अन्य विवरण शामिल हैं.
UPSC CDS I 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित, 237 उम्मीदवार क्वालीफायड, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
बिहार हेड मास्टर 2024 क्वालीफाइंग मार्क्स
बिहार हेड मास्टर क्वालिफाइंग मार्क्स 2024 की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 40 प्रतिशत, बीसी को 36.5 प्रतिशत, ओबीसी मेल को 34 प्रतिशत और एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.
बीपीएससी हेड मास्टर रिजल्ट 2024 ऐसे करें चेक (How to Check BPSC Head Master Result 2024)
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “Important Notices: Head Master/Head Teacher (Objective) Competitive Examination” लिंक पर क्लिक करें.
परिणाम पीडीएफ सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देता है.
बीपीएससी हेड मास्टर रिजल्ट 2024/मेरिट सूची में अपना नाम और रोल नंबर देखें.
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं