BPSC 68th Main 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी, bpsc.bih.nic.in से करें डाउनलोड 

BPSC 68th Main 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया गया है. मॉडल प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2 और निबंध पेपर के लिए जारी किया गया है. 

BPSC 68th Main 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी, bpsc.bih.nic.in से करें डाउनलोड 

BPSC 68th Main 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी

नई दिल्ली:

BPSC 68th Main 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिए गए हैं. मॉडल पेपर आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किए हैं. उम्मीदवार जो बीपीएससी मुख्य परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे  बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. मॉडल क्यूश्चन पेपर सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2 और निबंध पेपर के लिए जारी किए गए हैं. BPSC 68th Main 2023 परीक्षा का मॉडल पेपर

4de9r1eg

BPSC

बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था. इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्ति के संबंध में ओक नोटिस आयोग ने जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बीपीएससी के 68वें प्रश्न पत्र को 16 फरवरी तक चुनौती दे सकते हैं. बीपीएससी प्रश्न पत्र के खिलाफ आपत्तियां bpscpat-bih@nic.in पर ईमेल भेजकर की जा सकती हैं.

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कायदे, एक बार जरूर पढ़ें

बता दें कि बीपीएससी 68वीं परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है, इसकी जानकारी आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रण रविभूषण ने दी है. बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा में 300 के बजाय वैकल्पिक पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2 और निबंध पेपर में से प्रत्येक में 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. 

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार बीपीएससी मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. बीपीएससी ने अब तक मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, 39 लाख परीक्षार्थी और 7 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर

BPSC 68th model paper: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

2.मॉडल प्रश्न पत्र के 'बीपीएससी 68 वें प्रारूप' लिंक पर क्लिक करें.

3.क्लिक करते एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार प्रश्नों की जांच कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

4.अब मॉडल पेपर को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें.