विज्ञापन

Bihar Police Constable Results: बिहार पुलिस 21391 कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

Bihar Police Constable Results: बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं.

Bihar Police Constable Results: बिहार पुलिस 21391 कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

Bihar Police Constable Results: बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के जरिए 21391 सिपाहियों की भर्ती होनी है. पर्षद ने इससे संबंधित रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा की है. इस परीक्षा में 10205 पुरुष, 11,178 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर का चयन हुआ है. सलेक्ट हो चुके उम्मीदवारों को 1 जून से 3 जून तक  नियुक्ति प्राधिकार में जाना होगा.

Bihar Police Constable Results LINK

बिहार सिपाही के 21391 पदों के लिए भर्ती के लिए   

बिहार सिपाही भर्ती के लिए इतने उम्मीदवारों ने किया था आवेदन 17,87,720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ये परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित की गई थी. बिहार भर्ती परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा के आधार पर 1,07,079 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

19838 पदों पर होने वाली है भर्तियां

पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 19838 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए  17 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. इन आवेदनों को देखा जा रहा है. जल्द ही लिखित परीक्षा कराई जाएगी. 

ये भी पढ़ें-UPJEE Polytechnic 2025: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 10 मई तक करें अप्लाई 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com