BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. बीईएल ने अपनी गाजियाबाद इकाई के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर - I के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयनित उम्मीदवार को पहले साल 40000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. दूसरे साल 45 हजार, तीसरे साल 50 हजार और चौथे साल 55 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. ये अस्थायी भर्ती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जून 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
BEL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर विज्ञान में चार वर्षीय बीई या बीटेक (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) इंजीनियरिंग डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
BEL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को योग्यता, श्रेणी और डिसिप्लिन के आधार पर 1:5 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा.
BEL Recruitment 2024: उम्र सीमा
बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
BEL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
बीईएल भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 472 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं