Ayush Ministry Recruitment 2021: केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने पांच पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, ये भर्तियां कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के लिए निकाली गई हैं. केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोग्राम मैनेजर प्रबंधक (तकनीकी), प्रोग्राम मैनेजर (प्रशासनिक), प्रोग्राम मैनेजर (अकाउंट) और डाटा असिस्टेंट / डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जानी है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 25 नवंबर 2021 तक आवेदन पत्र आयुष मंत्रालय के पते पर भेज दें.
आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS) की वेबसाइट http://ccras.nic.in पर जाना होगा. CCRAS की वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन पत्र मिलेगा. जिसे आपको डाउनलोड करना होगा. आवेदन पत्र को डाउनलोड करके नीचे बताए गए बताए पते पर भेज दें.
ड्रग पॉलिसी सेक्शन, आयुष मंत्रालय, एनबीसीसी, ऑफिस ब्लॉक III, सेकेंड फ्लोर, ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली-110023. आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 है. इस तारीख के बाद आए आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पदों के बारे में जानकारी -
प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी) - 1
प्रोग्राम मैनेजर (प्रशासनिक) - 1
प्रोग्राम मैनेजर (अकाउंट) - 1
डाटा असिस्टेंट / डाटा एंट्री ऑपरेटर - 2 पद
आयु सीमा
प्रोग्राम मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु अधिकतम 50 वर्ष उम्र तक होनी चाहिए. डाटा असिस्टेंट या डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 40 वर्ष है.
सैलरी
प्रोग्राम मैनेजर पदों के लिए जिनका चयन होगा उन्हें हर महीने 50 हजार रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्ति किए जाने वाले उम्मीदवार को हर महीने 20 हजार रुपये मिलेगी.
इस लिंक पर जाकर वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी- Ayush Ministry Recruitment 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं