
Assistant Professor Recruitment: NIT Jamshedpur Faculty Recruitment 2022: एनआईटी जमशेदपुर ने फैकल्टी के लिए निकाली भर्ती
Assistant Professor Recruitment: NIT Jamshedpur Faculty Recruitment 2022: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology) जमशेदपुर ने फैकल्टी पदों (Faculty Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है. एनआईटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के रिक्त पदों को योग्य उम्मीदवारों से भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. भर्तियां अनुबंध पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट nitjsr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 67 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें
UPPSC Recruitment 2022: आज 55 माइंस इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
NLC India Limited Recruitment 2022: एनएलसी ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट जानें
Army recruitment rally 2022: अग्निपथ स्कीम के तहत अहमदनगर में होने जा रही सेना भर्ती रैली, देखें पूरी जानकारी
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का वर्गीकरण (Vacancy Details)
ये भर्तियां संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, गणित, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल इंजीनियरिंग, भौतिकी और उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभागों में की जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफेसरः 67 पद
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से पीएचडी डिग्री प्राप्त हो. पीएचडी डिग्री के बाद शोध या टीचिंग में एक साल या तीन साल का अनुभव प्राप्त हो.
आयु सीमा (Age Limit)
अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से करना होगा. अन्य किसी माध्यम में शुल्क भुगतान मान्य नहीं होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऑनलाइन आवेदन के लिए एनआईटी जमेशदपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://online.nitjsr.ac.in/faculty पर जाएं. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. इसके बाद ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे मांगे गए दस्तावेज के साथ तय पते पर भेज दें. प्रिंटआउट को 15 जून, 2022 तक रजिस्ट्रार, एनआईटी जमशेदपुर, आदित्यपुर, जमशेदपुर- 831014 के पते पर भेजना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 18 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 जून 2022 शाम 6:30 बजे तक
प्रिंटआउट को डॉक्यूमेंट्स के साथ तय पते पर भेजेंः 15 जून 2022 को शाम 6:30 बजे तक