APPSC Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग सुनहरा मौका लेकर आया है. यहां APPSC भर्ती 2022 के 25 पदों पर लेक्चरर के पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. आवेदन पत्र की जनाकरी आधिकारिक वेबसाइट- appsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त, 2022 शाम 4 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं, इन पदों के लिए जरूरी आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन लिंक, वेतन और अन्य डिटेल्स.
लेक्चरर (अंग्रेजी) के पद- 4
लेक्चरर (हिंदी) के पद- 6
लेक्चर (गणित) के पद- 5
लेक्चरर (विज्ञान) के पद- 6
लेक्चरर (सामाजिक विज्ञान) के पद- 4 पद
APPSC लेक्चरर भर्ती 2022 रिक्ति विवरण के अनुसार 25 में 18 पद अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है, जबकि 6 पद अनारक्षित हैं.
APPSC द्वारा लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 अगस्त, 2022 तक 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में सरकारी मापदंडों के अनुसार छूट दी गई है. उम्मीदवार विवरण के लिए आधिकारिक वेब साइट appsc.gov.in पर अधिसूचना देख सकते हैं.
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के अनुसार D.Ed में शिक्षक को 50% अंकों के साथ सामाजिक विज्ञान / मानविकी / विज्ञान / गणित / भाषा में मास्टर डिग्री और 50% अंकों के साथ M.Ed या 50% अंकों के साथ एमए होना अनिवार्य है. वेतन
पे मैट्रिक्स लेवल-9 के अनुसार उम्मीदवार को 53,100 रुपए -67,8001-1,67,800 रुपए तक वेतन दिया जाएगा.
- सबसे पहले APPSC की आधिकारिक वेबसाइट- appsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, आवेदन लिंक पर क्लिक करें. फिर एक नया वेबपेज खुलेगा.
- इसमें पूछी गई डिटेल्स भरकर खुद को पंजीकृत करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
- APPSC भर्ती पोर्टल पर लॉग इन करें और पद के लिए अप्लाई करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी स्कैन किए गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क और फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लें.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए और अन्य आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं