Air India-Vistara Merger Update: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया चल रही हैं. इस साल सितंबर महीने के अंत में या अक्तूबर की शुरूआत में एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर हो सकता है. इसी बीच खबर है कि एयर इंडिया और विस्तारा के विलय से दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी संकट में है. इन कर्मचारियों को वोलंटरी सेपरेशन स्कीम दिया जा सकता है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि इन 600 कर्मचारियों में गैर उड़ान कर्मचारी शामिल हैं. पायलट या केबिन क्रू मेंबर्स की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है. इन दोनों एयरलाइन्स कंपनियों का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है.
DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें
एयर इंडिया में विस्तारा के कुल कर्मचारियों की संख्या 23,000 से ज्यादा है. टाटा ग्रुप अपने एविएशन बिजनेस को ठीक करने के लिए इन दोनों एयरलाइन्स को मर्जर कर रहा है. मर्जर से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे, उसके बारे में एयर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
पीटीआई ने सूत्र के हवाले से बताया कि एयरलाइन्स के विलय से 600 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा. कर्मचारियों को एयर इंडिया या टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में जॉब ऑफर किया जा सकता है, अगर उन्हें जॉब नहीं मिलती है तो स्वैच्छिक रूप से अलग होने के लिए एक स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी पिछले कुछ महीनों से कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के मूल्यांकन में लगी है.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं