विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2020

AIIMS में 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ये है योग्यता, ऐसे करें अप्लाई

AIIMS Recruitment 2020: एम्स में साइंटिस्ट, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती होनी है.

AIIMS में 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ये है योग्यता, ऐसे करें अप्लाई
AIIMS Jobs: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2020 है.
Education Result
नई दिल्‍ली:

AIIMS Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों को भरा जाएगा. कुल मिलाकर 418 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें साइंटिस्ट, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट समेत अन्य कई पद शामिल हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2020 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के संबंध में अन्य जानकारी नीचे दी गई है. 

इन पदों पर होगी भर्ती
साइंटिस्ट, बायोकेमिस्ट, मेडिकल फिजिशियन, स्टोर कीपर, प्रोग्रामर, टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, लाइफगार्ड, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य

योग्यता
इन पदों पर 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पीएचडी वाले तक अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी कैटेगरी- 1500 रुपये 
एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 1200 रुपये 

उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैकिंग  के माध्यम से कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन पदानुसार लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. 
कुछ पदों के लिए केवल इंटरव्यू के माध्यम से ही चयन होगा. 

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.aiimsexams.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: