AIIMS Nursing Officer Result 2022: नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS, New Delhi) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा यानी एनओआरसीईटी (NORCET 2022) का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी किया है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल सफल-असफल सभी उम्मीदवारों को NORCET 2022 में उनके प्रदर्शन के आधार पर पर्सेंटाइल स्कोर दिया गया है. नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए 11 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी.
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में एम्स ने 19,854 से अधिक उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया. इनमें से 12,279 महिला उम्मीदवार और 7,575 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारी (ग्रुप बी पदों) के पद पर भर्ती की जाएगी.
AIIMS NORCET 2022 Result 2022: रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
AIIMS NORCET 2022 Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद "Result of the Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) - 2022" के रिजल्ट पर क्लिक करें.
4.ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें
वायुसेना की पहली महिला सुखोई -30 बेड़े की प्रमुख ने कहा,'अपनी क्षमता साबित करने के लिए तैयार हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं