रेलवे में जल्‍द निकलेंगी 9500 पदों पर भर्तियां

नई भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी पद सुरक्षित किए गए हैं. वर्तमान में 89,000 से अधिक पदों के लिए, भारतीय रेलवे पंजीकरण प्रक्रिया का आयोजन कर रही है. सेलेक्‍शन का पहला चरण अप्रैल/मई में आयोजित किया जाएगा.

रेलवे में जल्‍द निकलेंगी 9500 पदों पर भर्तियां

भारतीय रेलवे जल्‍द ही 9500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करेगा. रेल मंत्रालय ने कल ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तहत  भर्ती की घोषणा की है. आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. नई भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी पद सुरक्षित किए गए हैं. वर्तमान में 89,000 से अधिक पदों के लिए, भारतीय रेलवे पंजीकरण प्रक्रिया का आयोजन कर रही है. सेलेक्‍शन का पहला चरण अप्रैल/मई में आयोजित किया जाएगा. आरपीएफ भर्ती का विवरण भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
 

IIT को टॉप 100 ग्‍लोबल संस्थानों में होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह

फरवरी में भारतीय रेलवे के पहले नोटिफिकेशन में असिस्‍टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. वहीं दूसरा नोटिफिकेशन डी ग्रुप पोस्‍ट के लिए जारी किया गया था.
 
railway


मार्च के पहले सप्ताह में, रिपोर्ट के मुताबिक आरआरबी को पहले से जारी दो अधिसूचनाओं के लिए अभी तक 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन मिल चुके हैं. 2015 में सीई 03/2015 के विज्ञापन के खिलाफ, लगभग 9000 पदों के लिए 90 लाख आवेदन पंजीकृत किए गए थे.
 
अगले महीने हो सकते हैं RRB ALP, Technician पदों के लिए एग्‍जाम
 
पंजीकरण प्रक्रिया निरंतर भर्ती के समान होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को अपना विवरण, परीक्षा की भाषा का विकल्प, परीक्षा केंद्र के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com