विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

Online Interview Tips: ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान

Online Interview:  अगर आप भी ऑनलाइन इंटरव्यू देने वाले हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी. 

Online Interview Tips: ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली:

Online Interview Tips: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ज्यादातर कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती के लिए इंटरव्यू के ऑनलाइन तरीकों को अपना रही हैं. यानी ज्यादातर कंपनियां जॉब के लिए ऑनलाइन ही इंटरव्यू ले रही हैं. लेकिन ऑनलाइन इंटरव्यू में अपना सही इंप्रेशन छोड़ना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि ऑनलाइन इंटरव्यू में आपकी बॉडी लैंग्वेज, आवाज, शब्दों का इस्तेमाल, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि कई चीजें चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं. अगर आप भी ऑनलाइन इंटरव्यू देने वाले हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी. 

ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय इन 7 बातों को ध्यान में रखें-

- इंटरव्यू देने से पहले लें जानकारी
इंटरव्यू देने से पहले इंटरव्यू के बारे में सभी जानकारी लें, जैसे कि इंटरव्यू का फॉर्मेट क्या होगा? किस वीडियो कॉल सर्विस के माध्यम से इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा? क्या आपका इंटरव्यू पैनल लेगा? इस तरह के सवाल इंटरव्यू देने से पहले ही क्लियर कर लें. 

- कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय हमेशा कंप्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें. मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू देने से बचें.

- इंटरव्यू से पहले टेक्नोलॉजी को समझ लें
जो लोग रोजाना टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन इंटरव्यू देना चूनौतीपूर्ण हो सकता है. खासकर जब इंटरव्यू लेने वाला शख्स एक ऐसे इंटरफेस का इस्तेमाल करे, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है. मीटिंग सॉफ्टवेयर कैसे काम करते हैं इसकी जानकारी आप यूट्यूब पर वीडियो ट्यूटोरियल से समझ सकते हैं. 

- बैकग्राउंड और लाइटिंग का ध्यान रखें
ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय ध्यान रखें कि आपका बैकग्राउंड न्यूट्रल और साफ होना चाहिए. लाइटिंग का खास ध्यान रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि इंटरव्यू देते समय आपका चेहरा साफ नजर आ रहा है या नहीं. कैमरे में अपनी इमेज साफ रखने के लिए सही रोशनी का ध्यान रखें. 

- फॉर्मल कपड़े पहनें
जिस तरह आप व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू देते समय फॉर्मल कपड़े पहनते हैं, वैसे ही कपड़े ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए भी पहनें. इंटरव्यू के दौरान प्रेजेंटेबल दिखना बेहद जरूरी होता है. 

- मॉक इंटरव्यू
ऑनलाइन इंटरव्यू देने की अच्छी तरह से प्रैक्टिस करें. आप इसके लिए किसी की मदद भी ले सकते हैं. 

-जवाब तैयार रखें
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सभी सामान्य सवालों के जवाब और अपनी जॉब से संबंधी सवालों के जवाब पहले से ही तैयार कर लें. इंटरव्यू देते समय जवाबों को पेपर पर लिखकर अपने पास कहीं रख लें और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com