उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ BJP दफ्तर पहुंच और सहयोगियों संग खेली होली. इस मौके पर उन्होंने सभी को जीत की बधाई दी. चुनाव आयोग के शाम 7.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 141 सीटें जीत चुकी है, जबकि 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, समाजवादी पार्टी 51 सीटें जीत ली हैं, जबकि 61 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा 1 सीट पर आगे चल रही है, और कांग्रेस ने एक सीट जीती है, जबकि एक पर आगे बनी हुई है. 2017 में बीजेपी को 39.6 फीसदी वोट मिले थे जो 2022 में यानी पांच साल में पांच फीसदी बढ़कर 44.6 फीसदी हो गया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम चुनाव हार गए हैं. कन्नौज सदर सीट से BJP के असीम अरुण जीत गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफ़ा देकर आए दारा सिंह चौहान सपा के टिकट से घोषी से जीत गए हैं. नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह चुनाव जीत गए.
Here are the Highlights on Uttar Pradesh election results:
Koo Appउत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत से मिली विजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रभावी नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों में अटूट विश्वास का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक जीत पर मैं माननीय मोदी जी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी और गृहमंत्री अमित शाह जी को बधाई देता हूँ।- Piyush Goyal (@piyushgoyal) 10 Mar 2022
Koo Appउत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस की विधान सभा सीटें- 2022 - 2 2017 - 7 2012 - 28 2007 - 22 2002- 25 1996 - 33 1991 - 46 1985 - 269 1980 - 309 1977 - 47 1985 के बाद से अब तक 50 का आंकड़ा नहीं पार कर पाई कॉंग्रेस। इस चुनाव में इतिहास का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन। #ResultsWithNDTV #KooKiyaKya @KooOfficial- Akhilesh Sharma (@akhileshsharma02) 10 Mar 2022
Koo Appलखनऊ स्थित AAP प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी की उपस्थिति में पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पंजाब की जीत अरविंद केजरीवाल जी के मॉडल की जीत है, जनता के विश्वास की जीत है, पंजाब की खुशहाली की जीत है। - Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) 10 Mar 2022
Koo Appप्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी के नेतृत्व में #UttarPradesh में भाजपा विराट बहुमत की ओर बढ़ रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास और राष्ट्रवाद का परचम लहरा रही है। आज चारों ओर राष्ट्रवाद और विकास की जीत हो रही है। राष्ट्रवाद की जीत का यह दिन गौरवशाली है। - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 10 Mar 2022
ताजा रुझानों में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 259 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि सपा गठबंधन दो नंबर पर रहते हुए 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बसपा 7 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीट पर आगे दिख रही है. अन्य भी 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Koo AppMr. Raghunath is with us, so what is the concern? When the forehead is kept in the shelter, then what is the concern about... Worship of God before departure for counting of votes. With worship of Lord Bholenath in the ancient Manokamna Purti temple, wished for public welfare. - Nand Gopal Gupta Nandi (@NandiGuptaBJP) 10 Mar 2022
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल के पास बैलेट पेपर मिलने का मामला सामने आया है. यह घटना बुधवार की है. ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया, "हमारे एक कर्मचारी के पास कॉपी में दो बैलेट पेपर मिले हैं, ये बैलेट पेपर इस्तेमाल किए हुए नहीं हैं. हम इस पर एफआईआर दर्ज़ करा रहे हैं." (एएनआई)