"कुछ मर्यादाएं टूटी हैं..": दिल्ली सरकार से जारी खींचतान पर बोले LG, केजरीवाल ने दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बयान पर कहा कि दो करोड़ लोगों ने अगर किसी सरकार को चुनकर भेजा है तो उस सरकार को काम करने देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लंबे समय से दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रही है खींचतान.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार से जारी खींचतान पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ मर्यादाएं होती है बोलने की वो टूटी हैं. एक बात कहना चाहूंगा जो पेड़ ने हवा के लिए कही है- रोज़ गिराती यह पत्ते मेरे लेकिन फिर भी हवाओं से टूटते नहीं है रिश्ते मेरे. ये हमारी सरकार है रिश्ते कैसे टूटेंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बयान पर कहा कि  मैं समझता हूं यह छोटी बातें हैं. जनतंत्र की इज्जत करनी चाहिए. दो करोड़ लोगों ने अगर किसी सरकार को चुनकर भेजा है तो उस सरकार को काम करने देना चाहिए. वह सरकार को अगर आप काम नहीं करने देंगे तरह-तरह की अड़चनें अड़ायेंगे तो यह सही नहीं है.

उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों के हंगामे पर केजरीवाल पर ने कहा कि यह सही नहीं है क्योंकि नियम के मुताबिक एलजी के भाषण के दौरान डिस्टरबेंस करना एक तरह से मर्यादा के खिलाफ है. एक तरह से सदन की अवमानना है. तो इसके ऊपर अभी एक प्रस्ताव पूरे सदन ने पास किया है कि इस पूरे मामले को उचित कमेटी को भेजा जाएगा कि एलजी के भाषण के दौरान इस तरह से डिस्टरबेंस नहीं करनी चाहिए थी.

वहीं दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों के हंगामे पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी विधायकों पर कार्रवाई की मांग है. सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि इस मामले को विधानसभा की एथिक्स कमेटी को भेजा जाए.

Advertisement

रंगदारी वसूलने आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों की राजस्‍थान पुलिस से मुठभेड़, सभी गिरफ्तार

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, 24 घंटों में सामने आए 796 नए मामले

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला