अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी मामले में दाखिल याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने किया निपटारा

सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी उसकी बहन को मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

पुलिस हिरासत में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की बहन की याचिका का निपटारा कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी उसकी बहन को मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर नए सिरे से विचार करने को कहा.

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर विचार कर 1 हफ्ते में आदेश पास करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रयागराज भेजी गई विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बच्चे सुधार गृह में नही रहना चाहते हैं, वह बाहर आना चाहते हैं. अतीक की बहन शाहीन अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में बाल सुधार गृह में रह रहे अतीक अहमद के दोनों बच्चों  की कस्टडी मांग ली थी.

ये भी पढ़ें : गाजा पट्टी के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले : इज़रायली सेना

ये भी पढ़ें : "सऊदी, फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है...": इज़राइल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर क्राउन प्रिंस

Video : इजरायल के समर्थन में अमेरिका, इजरायली झंडे के रंग में रोशन व्हाइट हाउस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme के तहत Redevelop हुए 103 रेलवे स्‍टेशन, Saharanpur Junction से Report
Topics mentioned in this article