23 minutes ago

Karwa Chauth 2025 LIVE : पूरे देश में आज करवा चौथ की धूम है. त्योहार के कारण बाजारों और मॉल्स में जबरदस्त भीड़ है, जहां महिलाओं में खरीदारी का गजब का उत्साह दिख रहा है. यह जोश उन सेलिब्रिटी नवविवाहितों में भी है, जिनके लिए यह उनका पहला करवा चौथ है.

इस शुभ दिन पर, महिलाएं दुल्हन के रूप में तैयार होती हैं. वे सुहाग की सामग्री-जैसे लाल साड़ी, सिंदूर, चूड़ियां और गहने हनकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस व्रत की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं.

शहरचांद दिखने का वक्त (PM)
दिल्ली 8:13
मुंबई8:55
कोलकाता7:42
चेन्नई8:38
देहरादून8:05
चंडीगढ़8:09
जयपुर8:23
पटना7:48
जम्मू8:11
गांधीनगर8:46
अहमदाबाद8:47
शिमला8:06
भोपाल8:26
लखनऊ8:02
कानपुर8:06
गोरखपुर7:52
प्रयागराज8:02
नोएडा8:12
गुरुग्राम8:14
हरिद्वार8:05
इंदौर8:34
भुवनेश्वर7:58
रायपुर8:01
Oct 10, 2025 15:42 (IST)

Gold Rate Today: करवा चौथ पर सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आपके शहर में आज 10 ग्राम सोना कितना हुआ सस्ता

Gold Price Today 10 October 2025: करवाचौथ के मौके पर सोने की कीमत में गिरावट खरीददारों के लिए राहत भरी खबर है. अगर आप दीवाली या धनतेरस से पहले गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है क्योंकि आगे आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट और फेड रेट कट की उम्मीदों के चलते सोना फिर से महंगा हो सकता है.

Oct 10, 2025 14:04 (IST)

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने करवा चौथ की शुभकामनाएं दी

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की ओर से सभी को करवा चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका प्यार का बंधन अटूट रहे.'

Oct 10, 2025 13:26 (IST)

महिलाएं छलनी से क्यों देखती हैं चांद

करवा चौथ पर चंद्र देवता की पूजा करते समय सुहागिन महिलाओं द्वारा छलनी से चांद देखने को लेकर एक धार्मिक कथा जुड़ी हुई है. हिंदू मान्यता के अनुसार एक समय वीरवती नाम की पतिव्रता महिला ने करवा चौथ का निर्जल व्रत रखा. शाम होते-होते जब वह भूख-प्यास से व्याकुल होने लगी तो उसके भाईयों ने चंद्रोदय से पहले ही एक पेड़ की ओट में छलनी लगाकर उसके पीछे आग जला दी और अपने बहन के पास जाकर बोले कि 'देखो चंद्रमा निकल आया है. अब तुम अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा कर सकती हो. इसके बाद वीरवती ने उस झूठे चांद को देखकर अपना व्रत खोल लिया.

Oct 10, 2025 12:40 (IST)

जाने-अनजाने अगर टूट जाए करवा चौथ व्रत तो चिंता नहीं करें ये 4 उपाय

1. करवा चौथ व्रत को वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, जिनकी पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर और अधूरे कार्य पूरे होते हैं. इसलिए स्नान-ध्यान के बाद सुहागिन महिला को सबसे पहले विघ्न-विनाशक भगवान श्री गणेश जी की पूजा को दूर्वा चढ़ाकर व्रत को लेकर पैदा हुए इस संकट से उबरने के लिए प्रार्थना करना चाहिए.

2. भगवान श्री गणेश जी की पूजा के बाद मां पार्वती को पुष्प अर्पित करते हुए भूलवश व्रत टूटने के लिए लिए क्षमायाचना करना चाहिए. धर्मशास्त्र में दान से तमाम तरह के दोष और कल्याण होने की बात कही गई है. ऐसे में व्रत के खंडित हो जाने का दोष दूर करने के लिए किसी सुहागिन महिला को फल, मिठाई और लाल रंग की श्रृंगार की वस्तुएं अपने सामर्थ्य के अनुसार देकर आशीर्वाद प्राप्त करें.

3. यदि आज करवा चौथ व्रत के पहले आपका व्रत किसी कारण टूट जाए तो भी अपना व्रत जारी रखें और शाम के समय विधि-विधान से शिव परिवार और करवा माता की पूजा करते हुए उनसे जाने-अनजाने हुई इस भूल के लिए माफी मांगते हुए सुख-सौभाग्य की कामना करना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान भाव के भूखे होते हैं, इसलिए सच्चे मन से की गई क्षमा प्रार्थना स्वीकार करते करवा माता आपको सुख-सौभाग्य प्रदान करेंगी और चंद्र देवता का आप पर पूरा आशीर्वाद बरसेगा.

4. हिंदू मान्यता के अनुसार चंद्र दर्शन और चंद्र पूजन के बगैर करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है. ऐसे में मन के कारक माने जाने वाले चंद्र देव के रात्रि में उदय होते ही उनसे प्रार्थना करें कि वे न सिर्फ व्रत में बल्कि पूर्व में की गई गलतियों को माफ करते हुए सुख, शांति और अखंड सौभाग्य प्रदान करें.

Oct 10, 2025 11:56 (IST)

जामनगर में करवा चौथ से पहले महिलाओं ने उत्सुकता से शगुन मेहंदी लगवाई

Oct 10, 2025 11:49 (IST)

Karva Chauth Vrat 2025: जाने-अनजाने अगर टूट जाए करवा चौथ व्रत तो चिंता नहीं करें ये 4 उपाय | Karwa Chauth 2025 agar galti se vrat tut jaye to kya karna chahiye Karwa Chauth puja Mistakes and remedies

Karva Chauth Vrat 2025: सुख-सौभाग्य की मनोकामना लिए महिलाएं हर साल कार्तिक मास के कुष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत बगैर कुछ खाए-पिये रखती हैं, लेकिन यदि जाने-अनजाने आपका यह व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करें, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Advertisement
Oct 10, 2025 10:33 (IST)

पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं? तो जान लें ये 7 मुख्य नियम

1. संकल्प और श्रद्धा के साथ व्रत करें

व्रत से पहले सुबह स्नान के बाद देवी पार्वती और भगवान शिव का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें – “मैं अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख के लिए करवा चौथ व्रत कर रही हूँ.”

2. सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण करें

सास द्वारा दी गई सरगी को सूर्योदय से पहले खाएं. दिनभर निर्जला उपवास रखना इस व्रत का मुख्य नियम है.

3. श्रृंगार और सुहाग सामग्री का ध्यान रखें

लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. सोलह श्रृंगार करें और मांग में सिंदूर अवश्य लगाएं. यह सौभाग्य और लंबी आयु का प्रतीक है.

4. करवा माता और गणेश जी की पूजा

शाम को पूजा थाली में करवा, दीपक, चूड़ियाँ, मेहंदी, फल और मिठाई रखें. करवा चौथ कथा सुनें और माता पार्वती को प्रणाम करें.

5. चंद्रमा को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करें

जब चंद्रमा उदय हो जाए, छलनी से चाँद को देखें, फिर पति को देखें और अर्घ्य अर्पित कर उनसे जल ग्रहण करें.

6. पति से आशीर्वाद लें

जल ग्रहण के बाद पति से आशीर्वाद लेना शुभ होता है. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है.

7. मन, वचन और कर्म की पवित्रता बनाए रखें

व्रत के दिन किसी से कटु वचन न कहें, मन को शांत रखें और सात्विक आचरण करें.

Oct 10, 2025 10:06 (IST)

Karwa Chauth Moon Rise Time: दिल्ली-नोएडा समेत बड़े शहरों में कब दिखाई देगा करवा चौथ का चांद? नोट कर लें सही समय | arwa Chauth Moon Rise Time 2025 | Karwa Chauth Ka Chand Kab Niklega | Karwa Chauth Moonrise Time

Karwa Chauth Moon Time 2025: अखंड सौभाग्य का वरदान दिलाने वाले करवा चौथ व्रत में जिस चंद्रमा के दर्शन और पूजन का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है, वह आपके शहर में किस समय निकलेगा? दिल्ली से लेकर देहरादून तक कानपुर से लेकर कोलकाता तक सभी प्रमुख शहरों के चंद्रोदय का सही समय जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Advertisement
Oct 10, 2025 09:55 (IST)

Karwa Chauth 2025: सूर्योदय से शुरू होकर चंद्रोदय पर पूरा होगा करवा चौथ व्रत, जानें इससे जुड़े 7 जरूरी नियम | Karwa Chauth 2025 Vrat ke Niyam Important rules for Karwa Chauth Vrat

Karwa Chauth 2025 Vrat Ke Niyam: आज कार्तिक मास के कृष्ण चतुर्थी ति​थि पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. यदि आप इसे पहली बार रखने जा रही हैं तो आपको इससे जुड़े उन 7 नियमों का जरूर पता होना चाहिए जो इसके पुण्यफल पाने के लिए बेहद जरूरी माने गये हैं.

Oct 10, 2025 08:49 (IST)

Karwa Chauth 2025: चांद को अर्घ्य देने का मुहूर्त

चतुर्थी तिथि 09 अक्तूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जो 10 अक्तूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर समाप्त हो रही है. 10 अक्तूबर को पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 07 मिनट तक है. इस समय पूजा करना सबसे बेहतर रहेगा. हालांकि, सुहागिन आज पूरे दिन ही पूजा-पाठ में लगी रहती हैं. 

Advertisement
Oct 10, 2025 08:45 (IST)

करवा चौथ पर क्यों पहनी जाती है लाल साड़ी? जान लीजिए इसका कारण | Why do women wear red saree in Karwa Chauth know the reason and significance

Karwa Chauth Red Saree: करवा चौथ पर अक्सर ज्यादातर महिलाएं लाल साड़ी पहनती हैं, इसके पीछे अच्छे लुक्स के अलावा एक और खास वजह है. इसके अलावा धार्मिक मान्यताएं भी हैं.

Oct 10, 2025 07:14 (IST)

बादलों में तो नहीं छिप जाएगा करवा चौथ का चांद, कहां-कहां बारिश के संकेत, जानें दिल्ली से लेकर बिहार तक की मौसम | IMD Forecast Cold Wave in North Rain Alert for South and Northeast India

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में हवा का तापमान लगातार गिर रहा है. दिन में हल्की धूप है लेकिन सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ गई है.  मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

Advertisement
Oct 10, 2025 07:12 (IST)

करवा चौथ: दिल्ली एनसीआर में आज किस समय दिखेगा चांद, नोट कर लें टाइम | delhi main chand kab niklega Delhi Moon Rising Time karwa chauth puja vidhi

करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. चंद्रमा के दर्शन होने पर चंद्रदेव की पूजा व अर्घ्य अर्पित करते हुए अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?