''बीजेपी ज्‍वॉइन करने के लिए 2019 में धनराशि ऑफर की गई थी '' : कांग्रेस छोड़ने वाले कर्नाटक के MLA का खुलासा

उन्‍होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुझे मौजूदा सरकार में मंत्री पद क्‍यों नहीं दिया गया लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि अगले विस्‍तार में मुझे मंत्री पद दिया जाएगा. मेरी कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्‍मई से बातचीत हुई है.'

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
श्रीमंत बालासाहेब पाटिल कर्नाटक की कागवाड सीट से विधायक हैं
बेलगांव (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (Shrimant Balasaheb Patil) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार (Congress-JDS government in Karnataka) गिराने के लिए कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी ( BJP) ज्‍वॉइन करने के लिए उन्‍हें धनराशि की पेशकश की गई थी.संवाददाताओं से बात करते हुए पाटिल ने रविवार को कहा, 'मैंने कोई ऑफर स्‍वीकार किए बगैर ही बीजेपी ज्‍वॉइन की है. मुझे पार्टी में आने के लिए धनराशि की पेशकेश की गई थी. मैं जितनी राशि चाहता, मांग सकता था लेकिन मैं पैसा नहीं मांगा. मैंने लोगों की सेवा करने के लिए उनसे, मुझे मंत्री पद देने को कहा था. '

उन्‍होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुझे मौजूदा सरकार में मंत्री पद क्‍यों नहीं दिया गया लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि अगले विस्‍तार में मुझे मंत्री पद दिया जाएगा. मेरी कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्‍मई से बातचीत हुई है.' गौरतलब है कि पाटिल कर्नाटक की कागवाड सीट से विधायक हैं. वे लंबे समय तक कांग्रेस में रहे लेकिन 2019 में निष्‍ठा बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement

पाटिल उन 16 विधायकों में से थे जिन्‍होंने कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर छोड़कर बीजेपी ज्‍वॉइन की थी. इसके कारण मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को सत्‍ता गंवानी पड़ी थी. राज्‍य में येदियुरप्‍पा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पाटिल को मंत्री पद दिया गया था. हालांकि येदियुरप्‍पा के इस्‍तीफे और बासवराज बोम्‍मई के सीएम बनने के बाद उन्‍हें (बालासाहेब पाटिल को) मंत्री पद गंवाना पड़ा था. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. कांग्रेस और जेडीएस सदस्‍य इस मुद्दे को सदन में उठा सकते हैं.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा- जनता के दिलों में रहता हूं, कोई मुझे नहीं निकाल सकता
* 'एक व्यक्ति की चोर समझकर बांधा, पीट-पीटकर हत्या कर दी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने : ओवैसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा... वारदात CCTV में कैद | NDTV India
Topics mentioned in this article