गुजरात और हिमाचल में चुनावी तारीखों थोड़ी देर में, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

Assembly Elections 2022 : गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है. 2017 में हुए विधान सभा चुनावों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Assembly Elections 2022 : चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी.

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission of India) आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग ने दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. माना जा रहा है कि आयोग इसमें दोनों राज्यों में आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी.

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. 2017 में हुए विधान सभा चुनावों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी.

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं जबकि हिमाचल प्रदेश असेंबली में 68 सीटें हैं. 2017 में गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान हुआ था, जबकि 18 दिसंबर को मतगणना हुई थी. हिमाचल प्रदेश में तब एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान हुआ था और 18 दिसंबर को मतगणना हुई थी.

गुजरात : 'गौरव यात्रा' के जरिए वोटरों को साधने की जुगत में BJP, धार्मिक स्थलों से निकाली जाएंगी 5 यात्राएं

2017 में गुजरात में बीजेपी को 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली थी, कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. 6 सीटें अन्‍य के खाते में 6 गई थीं. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं.

"आपकी कांग्रेस से क्‍या सेटिंग है?": अरविंद केजरीवाल का गुजरात चुनाव को लेकर BJP से सवाल

2017 में हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्जकर स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा था. सीपीएम के खाते में एक सीट गई थी और दो निर्दलीय उम्‍मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे थे. तब बीजेपी के पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष को अपनी विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद जयराम ठाकुर को सीएम बनाया गया था.

Advertisement

2017 हिमाचल चुनाव परिणाम-

BJP    44    
INC    21   
IND    2   
CPI(M)    1    

गुजरात चुनाव 2017 परिणाम

बीजेपी 99

कांग्रेस 77

अन्य 06

वीडियो: हॉट टॉपिक: विधानसभा चुनाव, आखिर गुजरात में कांग्रेस है कहां?