21 days ago

Dhanteras 2025 Puja Muhurat, Timing, Gold Silver Rate LIVE News: पूरे देश में आज धूमधाम से धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है. धनतेरस के दिन इनकी पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है. साथ ही परिवार के लोगों की सेहत भी सही बनी रहती है. धनतेरस त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में मनाया जाता है, जो सूर्यास्त के बाद लगभग 2 घंटे 24 मिनट तक रहता है. इस समय स्थिर लग्न, खासकर वृषभ लग्न, में पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी घर में स्थायी रूप से विराजमान होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस  को भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इसे धन्वंतरि जयंती के साथ साथ धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेर, यमराज और धन्यवतंरि की पूजा की जाती है. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि इस दिन आप जो भी खरीदते हैं उसका लाभ आपको पूरे साल प्राप्त होता है. धनतेरस पर शाम को 13 दीपक जलाकर भगवान कुबेर की पूजा करना शुभ है. जानिए धनतेरस का हर अपडेट...

Dhanteras 2025 LIVE UPDATES:

Dhanteras 2025: कैसे होगी धनवर्षा, क्या खरीदना होगा शुभ..? ज्योतिषाचार्य से समझें

Oct 18, 2025 21:57 (IST)

महाराष्ट्र के बाजारों में आभूषण खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी

पुणे, महाराष्ट्र: एक आभूषण दुकान के मालिक ने कहा कि, " धनतेरस पर यकीनन लोगों की प्रतिक्रिया वाकई अच्छी है. सोने और चांदी के दाम वाकई ऊंचे हैं, लेकिन आप यहां भीड़ देख सकते हैं. लोग चांदी और सोना खरीदने के लिए उत्सुक हैं..."

Oct 18, 2025 21:38 (IST)

दिल्ली के बाजारों में धनतेरस पर सोना 2,400 रुपये गिरकर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया

में शनिवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे गिरकर 2,400 रुपये की गिरावट के साथ 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम परगयींहालांकि, दिवाली त्योहार की शुरुआत के साथ धनतेरस पर देशभर में आभूषण दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु शुक्रवार को 3,200 रुपये की तेजी के साथ 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

Oct 18, 2025 20:36 (IST)

धनतेरस पर कैसा रहा कारोबार? वडोदरा के ज्वेलर्स ने बताया

वडोदरा, गुजरात: दुकानदार रामानंद गंडेवीकर ने कहा, "जिस तरह से सोने और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं, बाजार में पिछले साल की तुलना में 40% कम कारोबार दर्ज किया गया है... आभूषणों की तुलना में सोने के सिक्के अधिक बिक रहे हैं."

Oct 18, 2025 20:26 (IST)

धनतेरस पर वडोदरा में आभूषणों की दुकानों पर लोगों की भीड़

वडोदरा, गुजरात: धनतेरस के अवसर पर लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए वडोदरा में आभूषण की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है.

Oct 18, 2025 20:17 (IST)

धनतेरस पर रांची में जमकर खरीदारी

रांची, झारखंड: धनतेरस के लिए लोग सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने के लिए आभूषण की दुकानों और बाजारों में उमड़ पड़े.

Oct 18, 2025 20:14 (IST)

धनतेरस और दिवाली के मौके पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा चंडीगढ़

चंडीगढ़ को धनतेरस और दिवाली के मौके पर शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Advertisement
Oct 18, 2025 19:40 (IST)

सोने और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए चंडीगढ़ के आभूषण बाजार में उमड़ पड़े लोग

चंडीगढ़: धनतेरस के लिए लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए चंडीगढ़ के आभूषण बाजार में उमड़ पड़े.

Oct 18, 2025 19:29 (IST)

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भगवान धन्वंतरि की पूजा से शुरू हुआ दीपावली पर्व

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को धनतेरस (धनत्रयोदशी) के पावन अवसर पर भगवान धन्वंतरि का विशेष पूजन संपन्न हुआ. यह पूजन सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना के साथ मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार विधि-विधान से किया गया. पूजन के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई, जो अब उत्साह के साथ जारी रहेगा.

Advertisement
Oct 18, 2025 18:10 (IST)

धनतेरस के मौके पर ग्राहक अपने लिए सोना खरीद रहे हैं... कोलकाता में आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के निदेशक

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के निदेशक रतन लाल अग्रवाल ने कहा, "सोने की कीमत बढ़ी है, लेकिन ग्राहकों को लगता है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी बढ़ोतरी होगी, इसलिए धनतेरस के मौके पर ग्राहक अपने लिए सोना खरीद रहे हैं. इस बार बिक्री पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन मात्रा के हिसाब से कम होगी, लेकिन रुपये के हिसाब से इसकी पूर्ति हो जाएगी..."

Oct 18, 2025 17:28 (IST)

Dhanteras पर देशभर में जबरदस्त खरीदारी, करीब 1 लाख करोड़ रुपए के व्यापार होने का अनुमान

भारत का प्रत्येक त्योहार अपने आप में विशेष महत्व रखता है, लेकिन धनतेरस की प्रमुखता कुछ अलग ही है. इस दिन पूरे देश में लोग सोनाचांदी, बर्तन और रसोई का सामान एवं उपकरण, वाहन, झाड़ू, इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिकल चीजें, दिवाली पूजन हेतु लक्ष्मी- गणेश जी, मिट्टी के दिए तथा अन्य पूजन सामग्री सहित वस्तुएं खरीदते हैं, जिन्हें धनतेरस पर खरीदना शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु में तेरह गुना वृद्धि होती है.

Advertisement
Oct 18, 2025 17:01 (IST)

धनतेरस पर जयपुर में सोने-चांदी की खरीदारी के लिए खरीदारों की कतारें

धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत होते ही जयपुर में सोने-चांदी की दुकानों में  भारी भीड़ देखी गई. पारंपरिक सोने के आभूषणों से लेकर चांदी के सिक्कों और मूर्तियों तक, खरीदार शहर की प्रसिद्ध सर्राफा गलियों और उच्च-स्तरीय आभूषण शोरूम में अपनी खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. हिंदू परंपरा में, धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इन धातुओं को घर लाने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन और स्थिरता सुनिश्चित होती है. सोने को विशेष रूप से पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

Oct 18, 2025 16:33 (IST)

फर्रुखाबाद में धनतेरस पर सजा बाजार, खरीदारी को उमड़ी भीड़

 उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में धनतेरस के लिए बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है. शुक्रवार की देर रात तक बाजार में तैयारियों का दौर चलता रहा. इलेक्ट्रॉनिक बाजार से लेकर बर्तन की दुकानों और सराफा मार्केट तक में चहल-पहल दिख रही है. आज धनतेरस पर बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है

Advertisement
Oct 18, 2025 16:22 (IST)

धनतेरस के शुभ मुहूर्त की लिस्ट

Oct 18, 2025 16:15 (IST)

Dhanteras 2025: वास्तु एक्सपर्ट ने बताई भगवान धन्वंतरि की फोटो लगाने के लिए सही दिशा, जानें और क्या लगाएं

धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव यानी दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो गई है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में किसी भी भगवान की तस्वीर लगाने के लिए सही दिशा को चुनना काफी जरूरी होता है. इसी कड़ी में एनडीटीवी ने वास्तु एक्सपर्ट आचार्य भारत गौतम से बात कि जिसमें उन्होंने बताया कि घर में भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव की फोटो कहां लगाना काफी शुभ होता है. आइए जानते सही दिशा के बारे में और इसके अलावा इस डायरेक्शन में क्या-क्या लगाया जा सकता है.

Oct 18, 2025 14:55 (IST)

Dhanteras 2025: धनतेरस पर कब और कैसे करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, जानें सही विधि, महामंत्र और आरती

धनतेरस का महापर्व सिर्फ सोने-चांदी और रुपये-पैसे से ही नहीं बल्कि सबसे बड़े धन कहे जाने वाली अच्छी सेहत के उस वरदान से जुड़ा है जो हमें भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से प्राप्त होता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की मंत्र, आरती आदि के जरिए पूजा करने की सरल विधि को जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Oct 18, 2025 14:54 (IST)

वाराणसी में दीपावली पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को सुगंधित फूलों और रोशनी से सजाया गया

वाराणसी में दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इस कड़ी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम को सुगंधित फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि इस बार छह दिवसीय दीप ज्योति पर्व के लिए परिसर में कई क्विंटल सुगंधित पुष्पों की खुशबू के बीच विद्युत झालरों की चमक भक्तों को अपूर्व, अलौकिक और आध्यात्मिक अनुभव कराएगी.

उन्होंने कहा कि अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे और बाबा को प्रिय सुगंधित पुष्पों से धाम परिसर को सजाया गया है. दरबार में पूरे छह दिन तक विविध धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.

Oct 18, 2025 14:19 (IST)

बढ़ रही है सोने की डिजिटल बिक्री

देश में आभूषणों की खरीदारी का तरीका तेजी से बदल रहा है. पहले लोग आभूषण खरीदने के लिए अपने भरोसेमंद स्थानीय सुनार के पास जाते थे, लेकिन अब यह काम ऑनलाइन एक क्लिक पर हो रहा है. भारत में सोने और हीरे से लोगों का पुराना जुड़ाव है. अब इस क्षेत्र में डिजिटल बाजार की पैठ तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन मंच पर हॉलमार्क प्रमाणन, ब्रांड की गारंटी और बेहतर सर्विस के कारण लोग ऑनलाइन गहने खरीदने में भरोसा दिखा रहे हैं.

फिक्की-डेलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 73 प्रतिशत लोग अब किसी भी चीज की जानकारी सबसे पहले ऑनलाइन ही लेते हैं यहां तक की आभूषण के लिए भी.हालांकि 53 प्रतिशत ग्राहक अब भी आखिरी खरीदारी ऑफलाइन स्टोर से करते हैं, लेकिन यह रुझान तेजी से बदल रहा है.

Oct 18, 2025 13:47 (IST)

अनुपम खेर, दीपिका चिखलिया समेत कई स्टार्स ने फैंस को दी धनतेरस की बधाई

देशभर में धूमधाम से धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है और एक दिन बाद सभी लोग मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी में लग जाएंगे. धनतेरस पर खरीदारी के कई मुहूर्त निकल रहे हैं. शाम को किसी भी समय खरीदारी की जा सकती है. धनतेरस के मौके पर राजनेता से लेकर बॉलीवुड सितारे तक बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर, टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी और मां सीता का रोल प्ले करने वालीं दीपिका चिखलिया ने फैंस को धनतेरस की बधाई दी है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भगवान धन्वंतरि की फोटो पोस्ट कर फैंस को धनतेरस की बधाई दी है.

Oct 18, 2025 12:46 (IST)

Silver Rate Today, Today Gold Rate

  

Oct 18, 2025 12:01 (IST)

धनतेरसः देश का अकेला मंदिर जहां बस आज ही दर्शन देंगे कुबेर


  1. धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है. धनतेरस को धन और स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. 
  2. देशभर में कई ऐसे मंदिर हैं, जो धन के देवता कुबेर को समर्पित हैं, लेकिन पुष्कर में भगवान कुबेर का ऐसा मंदिर है, जो साल भर में सिर्फ एक बार खुलता है.
  3. राजस्थान का पुष्कर ब्रह्मा मंदिर सिर्फ भगवान ब्रह्मा को नहीं, बल्कि भगवान कुबेर को भी समर्पित है. देश के अलग-अलग राज्यों में भगवान कुबेर के मंदिर हैं, लेकिन पुष्कर में भगवान कुबेर ब्रह्मा जी के साथ विराजमान हैं. ज्यादातर मंदिरों में भगवान कुबेर को भगवान शिव के साथ देखा गया है, जो सुख और संपत्ति दोनों का आशीर्वाद देते हैं, लेकिन पुष्कर ब्रह्मा मंदिर अलग है. 
  4. खास बात ये है कि मंदिर साल भर खुला रहता है, लेकिन भगवान कुबेर साल में एक दिन धनतेरस के मौके पर ही दर्शन देते हैं और उनके दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. 
  5.  -माना जाता है कि भगवान कुबेर पैसे से जुड़ी हर समस्या का निदान करते हैं और भगवान ब्रह्मा जीवन में आए उतार-चढ़ाव को कम करते हैं। इन्हीं मान्यताओं की वजह से धनतेरस के दिन मंदिर में खास भीड़ देखी जाती है.

Oct 18, 2025 11:49 (IST)

Dhanteras Dhanvantri Puja 2025: धनतेरस पर जरूर करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, नोट कर लें पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त

मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष के दिन भगवान धन्वंतरि प्रकट हुआ थे. समुद्र मंथन के दौरान धन्वंतरि हाथ में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि को आरोग्य का देवता माना जाता है.

Oct 18, 2025 11:15 (IST)

Dhanteras Dhanvantri Puja 2025: धनतेरस पर जरूर करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, नोट कर लें पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त

धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है. भगवान धन्वंतरि को आरोग्य का देवता माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से घर के लोगों की रक्षा रोगों से होती है. मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष के दिन ही भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. धन्वंतरि हाथ में अमृत का कलश लेकर समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे. इसलिए धनतेरस पर माता लक्ष्मी और कुबरे भगवान के साथ-साथ इनकी पूजा करने का भी विधान है. आइए अब जानते हैं कि भगवान धन्वंतरि की पूजा विधि कैसी है और पूजा का शुभ समय क्या है.

Oct 18, 2025 10:44 (IST)

धनतेरस के मौके पर इन मंदिरों में जरूर टेके मत्था, दूर-दूर से मन्नत लेकर पहुंचते हैं लोग

आज यानी 18 अक्टूबर को भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि को समर्पित धनतेरस का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस खास मौके पर कुछ मंदिरों में दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. आज हम आपको ऐसे कुछ मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां धनतेरस के अवसर पर बहुत की खास पूजा की जाती है. इसके अलावा यहां लोग बहुत दूर-दूर से अपनी मन्नतें लेकर भी पहुंचते हैं और उनकी झोली कभी खाली नहीं रहती. आप भी खरीदारी करने के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं.

Oct 18, 2025 10:42 (IST)

Dhanteras Puja Vidhi: तमिलनाडु के इस मंदिर में एक साथ विराजमान हैं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर

Dhanteras Puja : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रत्नमंगलम और वंडालूर के पास श्रीलक्ष्मी कुबेर मंदिर है, जहां दीपावली के दिन मंदिर को फूलों से सजाकर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए खास अनुष्ठान किए जाते हैं. माना जाता है कि दीपावली के दिन जो भक्त मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करता है, तो उसकी झोली धन-धान्य और समृद्धि से भर जाती है. दीपावली और धनतेरस के मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है, जो अपनी आर्थिक तंगी से निकलने के लिए मां लक्ष्मी के दर पर आते हैं.

Oct 18, 2025 10:08 (IST)

Dhanteras 2025: उज्जैन: धनतेरस पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार

धनतेरस के पवित्र अवसर पर शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे ही मंदिर के पट खुलवा दिए. इस दौरान मंदिर परिसर 'जय श्री महाकाल' के जयघोष से गूंज उठा. भस्म आरती के समय पुजारियों ने भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक किया. इसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया. आज के श्रृंगार में खास बात यह थी कि भगवान को भांग से सजाया गया. उनके मस्तक पर चंद्रमा और बेलपत्र धारण कराए गए। साथ ही नया मुकुट, रुद्राक्ष और मुंड माला पहनाकर उन्हें और भी आकर्षक रूप दिया गया.

Oct 18, 2025 10:01 (IST)

धनतेरस पर बाजार जा रहे हैं तो आज ही खरीद लें दीपोत्सव से लेकर भाई दूज तक की पूजा सामग्री, यह रही पूरी लिस्ट

Diwali 2025: आज यानी 18 अक्टूबर पूरे देश में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी पर्व के साथ दीपोत्सव यानी दिवाली का त्योहार शुरू हो जाते हैं. इस पावन त्योहार पर खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है. इसके चलते बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिलती है. अगर आप भी धनतेरस की शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आज ही दीपोत्सव से जुड़ी सभी जरूरी चीजों की खरीददारी कर लें. इससे आपको त्योहार पर ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. आज हम आपको दिवाली से लेकर भैयादूज तक की पूजा की जरूरी सामग्री की लिस्ट बनाकर देने जा रहे हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और आपकी शॉपिंग भी अच्छे से हो जाएगी.

Oct 18, 2025 09:59 (IST)

Dhanteras 2025 LIVE UPDATES: ब्रह्मा जी के पुष्प कमल गिरने से बना पुष्कर ब्रह्मा मंदिर, धनतेरस के दिन भगवान कुबेर देते हैं दर्शन

शनिवार को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। आज के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है. धनतेरस को धन और स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. देशभर में कई ऐसे मंदिर हैं, जो धन के देवता कुबेर को समर्पित हैं, लेकिन पुष्कर में भगवान कुबेर का ऐसा मंदिर है, जो साल भर में सिर्फ एक बार खुलता है.

राजस्थान का पुष्कर ब्रह्मा मंदिर सिर्फ भगवान ब्रह्मा को नहीं, बल्कि भगवान कुबेर को भी समर्पित है. देश के अलग-अलग राज्यों में भगवान कुबेर के मंदिर हैं, लेकिन पुष्कर में भगवान कुबेर ब्रह्मा जी के साथ विराजमान हैं. ज्यादातर मंदिरों में भगवान कुबेर को भगवान शिव के साथ देखा गया है, जो सुख और संपत्ति दोनों का आशीर्वाद देते हैं, लेकिन पुष्कर ब्रह्मा मंदिर अलग है.

खास बात ये है कि मंदिर साल भर खुला रहता है, लेकिन भगवान कुबेर साल में एक दिन धनतेरस के मौके पर ही दर्शन देते हैं और उनके दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. माना जाता है कि भगवान कुबेर पैसे से जुड़ी हर समस्या का निदान करते हैं और भगवान ब्रह्मा जीवन में आए उतार-चढ़ाव को कम करते हैं. इन्हीं मान्यताओं की वजह से धनतेरस के दिन मंदिर में खास भीड़ देखी जाती है.

Oct 18, 2025 09:33 (IST)

Dhanteras Gold Rate: धनतेरस आज, जानें क्या है सोने का भाव

Dhanteras Gold Rate: धनतेरस आज है और आज के दिन सोना-चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है. लेकिन धनतेरस पर सोने का भाव आसमान छू रहा है. दिल्ली, यूपी से लेकर मुंबई तक सोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. धनतेरस पर 12 बजे नए भाव खुलने से पहले सोना 3200 रुपये उछाल के साथ रिकॉर्ड 1 लाख 34 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार,सर्राफा बाजार और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत त्योहारी खरीद की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है. चांदी की कीमत में 7 हजार रुपये की गिरावट आई.

Oct 18, 2025 09:19 (IST)

मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं

भारत में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही, उन्होंने देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान धन्वंतरि से सभी के लिए आशीर्वाद मांगा.

Oct 18, 2025 08:37 (IST)

सीएम योगी ने दीं धनतेरस की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने शनिवार को धनतेरस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!’’ उन्होंने कहा, ‘‘मां लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आंगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है.’’

योगी ने एक अन्य पोस्ट साझा कर प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

Oct 18, 2025 08:00 (IST)

Happy Dhanteras 2025 Wishes: इस धनतेरस पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं

धनतेरस का त्योहार खुशियों, समृद्धि और शुभ शुरुआत का प्रतीक है. हर साल दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार आज यानी 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन घर में नया सामान, खासकर सोना-चांदी, बर्तन या वाहन खरीदना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से साल भर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. धनतेरस के दिन लोग भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं. इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए धनतेरस के खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Oct 18, 2025 07:41 (IST)

Dhanteras: यम का दीया कब जलाते हैं

Dhanteras Yam Ka Diya Kab Jalate Hai: धनतेरस के दिन 13 दीयों में से एक दीया मृत्यु के देवता कहलाने वाले यमदेव के लिए विशेष रूप से जलाया जाता है. यम का दीया शुभ मुहूर्त में घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाया जाता है. यम के लिए चार बाती वाला चौमुखा दीया जलाना चाहिए. यम के दीये को जलाने के लिए सरसों के तेल का प्रयोग करें. 

Oct 18, 2025 07:09 (IST)

Gold on Dhanteras: 1.5 लाख रुपये तक जाएगा सोना, 3 फीसदी तक गिर गया भाव, क्‍या गोल्‍ड खरीदने का यही है सही मौका?

पिछले धनतेरस के बाद से सोने ने रुपये के संदर्भ में लगभग 63 फीसदी और डॉलर के संदर्भ में 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. वेंचुरा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2026 तक पीली धातु के 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है. कमोडिटी एक्‍सपर्ट केडिया एडवायजरी के मुताबिक, 17 अक्‍टूबर को सोने का भाव करीब 3 फीसदी तक गिरा जो कि साल 2021 से एक दिन में सबसे बड़ा ड्रॉप है. एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 1,25,957 पर पहुंच गया. तो सवाल है कि क्‍या यही सोना लेने का सही समय है?

Oct 18, 2025 06:47 (IST)

Dhanteras 2025 LIVE: धनतेरस पूजा मुहूर्त क्या है?

Dhanteras 2025 LIVE: धनतेरस की पूजा मुहूर्त शाम 7 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा जो कि रात 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. 

Oct 18, 2025 06:46 (IST)

Dhanteras 2025 LIVE: धनतेरस के दिन भगवान कुबे की पूजा की जाती है

Dhanteras 2025 LIVE : धनतेरस के दिन भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरि, और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. 

Featured Video Of The Day
Mike ON है... 10 नवंबर से रात 8 बजे Sucherita Kukreti के साथ NDTV India पर | Prime Time Show