छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित यात्री बस पलटी, 5 की मौत, कई घायल 

छत्तीसगढ़‑झारखंड बॉर्डर पर ओरसा घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस के पलटने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत‑बचाव कार्य शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh-Jharkhand Border Accident: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पांच महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा‑तफरी मच गई और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे यात्री

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव के रहने वाले थे. सभी करीब 80 यात्री ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. ओरसा घाटी के घुमावदार रास्ते पर पहुंचते ही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

घटनास्थल पर मची अफरा‑तफरी

हादसा इतना भयावह था कि बस पलटते ही चीख‑पुकार मच गई. कई यात्री बस के नीचे दब गए, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासन को काफी प्रयास करना पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

झारखंड‑छत्तीसगढ़ प्रशासन मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही बलरामपुर प्रशासन, झारखंड पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

महुआडीह और लातेहार अस्पताल में इलाज

यह क्षेत्र झारखंड के लातेहार जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में आता है. सभी घायलों को मारवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि कुछ को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के चकराता में सड़क हादसा: भारतीय सेना के मेजर शुभम सैनी की खाई में गिरने से मौत

Advertisement

पांच महिलाओं की मौत, आंकड़ों की पुष्टि बाकी

स्थानीय प्रशासन ने अब तक पांच महिलाओं के शव बरामद किए हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे को देखते हुए लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

जनप्रतिनिधि भी पहुंचे अस्पताल

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और जिले के प्रशासनिक अधिकारी लातेहार जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत

इलाके में शोक का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद पीपरसोत गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है. एक ही गांव के कई लोग हादसे का शिकार होने से पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है. प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Bengal Visit: 'TMC के लोगों को विकास से दुश्मनी' सिंगुर में खूब बरसे PM Modi! | Mamata