'जगन्नाथ मंदिर में परोसा जाता है मांसाहारी भोजन' वाले लेख पर एयर इंडिया ने माफी मांगी

'जगन्नाथ मंदिर में परोसा जाता है मांसाहारी भोजन' वाले लेख पर एयर इंडिया ने माफी मांगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • एयर इंडिया की मैगजीन में जगन्नाथ मंदिर को लेकर एक गलती चली गई थी
  • नवीन पटनायक ने भी इस पर संज्ञान लिया था
  • एयर इंडिया ने माफी मांगी है और कहा है कि प्रतियां हटा ली गई हैं
भुवनेश्वर:

एयर इंडिया ने आज एक आर्टिकल को पब्लिश करने को लेकर माफी मांगी है. दरअसल, एयर इंडिया ने अपनी मैगजीन शुभ यात्रा में एक लेख छापा था जिसमें कहा गया था कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में मांसाहारी भोजन परोसा जाता है.

एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमारी मंशा किसी की भावनाएं दुखाने की नहीं थी. साथ ही एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि इस मैगजीन की प्रतियां वापस ले ली गई हैं.


एयर इंडिया की इन-फ्लाइट मैगजीन शुभ यात्रा में Devotion Can Be Delicious नामक एक लेख पब्लिश हुआ था जिसमें यह गलत जानकारी चली गई थी. कई संगठनों और लोगों ने इस लेख की आलोचना की.

इस पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा था- यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. हम इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे. जगन्नाथ सेना के सदस्यों ने श्री मंदिर के सामने इस बाबत विरोध प्रदर्शन भी किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com