2 years ago
नई दिल्ली:

76th Independence Day Celebration Live: भारत आज अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. वहीं राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे. पीएम ने आगे कहा कि देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी.

बता दें कि सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा' समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लालकिले के प्रवेश द्वार पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के अलावा चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) वाले कैमरे लगाए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग सात हज़ार मेहमान शिरकत करेंगे. आज स्मारक के आसपास 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.दिल्ली पुलिस ने ड्रोन व यूएवी आदि से किसी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए लाल किला क्षेत्र में छतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर 400 से अधिक पतंग या ''उड़ने वाली किसी भी वस्तु को पकड़ने वाले'' लोगों को तैनात किया है.

76th Independence Day Celebration Live Updates:

Aug 15, 2022 09:02 (IST)
मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं. दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है. इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है: PM मोदी
Aug 15, 2022 09:00 (IST)
भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं: पीएम मोदी
Aug 15, 2022 08:52 (IST)
जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं: PM मोदी
Aug 15, 2022 08:52 (IST)
जो लोग पिछली सरकारों में देश को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां ज़ब्त करके वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना पड़े वो स्थिति हम पैदा कर रहे हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कालखंड में कदम रख रहे हैं: PM मोदी
Aug 15, 2022 08:42 (IST)
क्या होता है गार्ड ऑफ ऑनर? जो PM मोदी को तीनों सेना की ओर से दिया गया
गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor) एक समान होता है जो किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन पर दिया जाता है. जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भारत आते हैं तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया जाता है. 
Aug 15, 2022 08:40 (IST)
हमने देखा है कि कभी कभी हमारी प्रतिभा भाषा के बंधनों में बंध जाती है. ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है. हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए: PM मोदी 
Advertisement
Aug 15, 2022 08:37 (IST)
हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी: PM मोदी 
Aug 15, 2022 08:30 (IST)
 PM मोदी ने लाल किले से कहा कि जब तनाव की बात होती है तो लोगों को योग दिखता है, सामूहिक तनाव की बात होती है तो भारत की पारिवारिक व्यवस्था दिखती है. संयुक्त परिवार की एक पूंजी सदियों से हमारी माताओं के त्याग बलिदान के कारण परिवार नाम की जो व्यवस्था विकसित हुई, ये हमारी विरासत है जिसपर हम गर्व करते हैं:
Advertisement
Aug 15, 2022 08:29 (IST)
पीएम मोदी ने रखा विकसित भारत के 25 साल का ब्लूप्रिंट, दिया पांच प्रण का संकल्प
लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आझ हमें पांच प्रण लेने की जरूरत है. उन्होंने देश वासियों के लिए 25 साल का ब्लूप्रिंट रखा और कहा कि यह ब्लूप्रिंट तबी कामयाब होगा जब हम पांच प्रण लेंगे.
Aug 15, 2022 08:27 (IST)
आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा. 2047 जब आज़ादी के 100 साल होंगे, आज़ादी के दिवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा: PM मोदी
Advertisement
Aug 15, 2022 08:25 (IST)
अनुभव कहता है कि एक बार हम सब संकल्प लेकर चल पड़ें, तो हम निर्धारित लक्ष्यों को पार कर लेते हैं: पीएम मोदी
Aug 15, 2022 08:20 (IST)
'गांधी का सपना पूरा करने के लिए मैंने खुद को समर्पित किया': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान  देशवासियों ने देश के हर कोने में लक्ष्यावधि कार्यक्रम किए. शायद इतिहास में इतना विशाल, व्यापक, लंबा एक ही मकसद का उत्सव मनाया गया हो. वो शायद एक पहली घटना हुई है. 
Advertisement
Aug 15, 2022 08:16 (IST)
तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए... चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता... पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Aug 15, 2022 08:14 (IST)
कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने  की उलझन में जी रही थी. उस समय हमारे देश लोगों ने 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया: पीएम मोदी
Aug 15, 2022 08:13 (IST)
क्रांति वीरों को नमन करने का अवसर: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि नए संकल्प के साथ कदम बढ़ाने का एक शुभ अवसर है.
Aug 15, 2022 08:11 (IST)
अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्राण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना: लाल किले से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
Aug 15, 2022 08:10 (IST)
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतकाल का पहला प्रभात Aspirational Society की आकांक्षा को पूरा करने का सुनहरा अवसर है. हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है.
Aug 15, 2022 08:05 (IST)
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था. आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया
Aug 15, 2022 08:03 (IST)
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास ये अनमोल सामर्थ्य है. 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए. आज़ादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला.
Aug 15, 2022 08:00 (IST)
भारत लोकतंत्र की जननी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है, वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी.
Aug 15, 2022 07:58 (IST)
आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है: देश को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
Aug 15, 2022 07:52 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देशवासियों ने भी उपलब्धियां की हैं, पुरुषार्थ किया है, हार नहीं मानी है और संकल्पों को ओझल नहीं होने दिया है
Aug 15, 2022 07:51 (IST)
PM ने कहा कि मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
Aug 15, 2022 07:50 (IST)
PM मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है.
Aug 15, 2022 07:49 (IST)
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश का सौभाग्य रहा है कि आज़ादी की जंग के कई रूप रहे हैं. उसमें एक रूप वो भी था जिसमें नारायण गुरु हो, स्वामी विवेकानंद हों, महर्षि अरविंदो हों, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर हों, ऐसे अनेक महापुरूष हिंदुस्तान के हर कोने में भारत की चेतना को जगाते रहे.
Aug 15, 2022 07:48 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और कहा कि स्वाधीनता दिवस की देशवासियों को  शुभकामनाएं. आजादी का यह अमृतकाल हम सबके लिए प्रेरणा है. भारत के नवोत्कर्ष के हमारे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की प्रेरणा है. देशवासी मिलकर भारत का नव-निर्माण करेंगे.
Aug 15, 2022 07:47 (IST)
नए संकल्प से कदम बढ़ाने का अवसर, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी का आह्वान
Aug 15, 2022 07:41 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं: 
Aug 15, 2022 07:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Aug 15, 2022 07:27 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में अंतर-सेवाओं और पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.
Aug 15, 2022 07:13 (IST)
लालकिले पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंचे गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह 7.33 बजे लाल किले की प्राचीर से संबोधन शुरू करने की उम्मीद है.

Aug 15, 2022 07:07 (IST)
लाल किले के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
आजादी के इस पर्व पर पहली बार सबसे हाईटेक ट्रिप वायर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल होगा. प्रधानमंत्री के लाल किले में प्रवेश करते ही ये सिस्टम अपना काम करना शुरू कर देगा. दरअसल ये सिस्टम कैमरे के जरिये वर्चुअल लाइन (आंखों से नहीं दिखने वाली रेखा) तैयार करेगा. जब कोई शख्स उस लाइन को क्रॉस करेगा तो ये ऑटोमेटिक अलार्म के साथ रेड सिग्नल देगा. 
Aug 15, 2022 06:55 (IST)
देश के रक्षा मंत्री ने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Aug 15, 2022 06:53 (IST)
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Aug 15, 2022 06:48 (IST)
PM सुबह 7.30 बजे फहराएंगे तिरंगा
सुबह 7.06 मिनट पर प्रधानमंत्री राज घाट पहुंचेंगे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के बाद वो लाल किले के लिए निकलेंगे. सोमवार सुबह 7.18 बजे प्रधानमंत्री लाल किले पर पहुंचेंगे. जहां उन्हें  रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ रिसीव करेंगे. सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर सेना के तीनों अंगों की ओर से प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. सोमवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे. जिसके बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी.
Aug 15, 2022 06:30 (IST)
PM ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि 
देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results: Jharkhand में NDA पस्त? वही Maharashtra में महायुति की 'महाजीत'
Topics mentioned in this article