76th Independence Day Celebration Live: भारत आज अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. वहीं राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे. पीएम ने आगे कहा कि देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी.
बता दें कि सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा' समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लालकिले के प्रवेश द्वार पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के अलावा चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) वाले कैमरे लगाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग सात हज़ार मेहमान शिरकत करेंगे. आज स्मारक के आसपास 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.दिल्ली पुलिस ने ड्रोन व यूएवी आदि से किसी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए लाल किला क्षेत्र में छतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर 400 से अधिक पतंग या ''उड़ने वाली किसी भी वस्तु को पकड़ने वाले'' लोगों को तैनात किया है.
76th Independence Day Celebration Live Updates:
गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor) एक समान होता है जो किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन पर दिया जाता है. जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भारत आते हैं तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया जाता है.
लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आझ हमें पांच प्रण लेने की जरूरत है. उन्होंने देश वासियों के लिए 25 साल का ब्लूप्रिंट रखा और कहा कि यह ब्लूप्रिंट तबी कामयाब होगा जब हम पांच प्रण लेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों ने देश के हर कोने में लक्ष्यावधि कार्यक्रम किए. शायद इतिहास में इतना विशाल, व्यापक, लंबा एक ही मकसद का उत्सव मनाया गया हो. वो शायद एक पहली घटना हुई है.
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि नए संकल्प के साथ कदम बढ़ाने का एक शुभ अवसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है, वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और कहा कि स्वाधीनता दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं. आजादी का यह अमृतकाल हम सबके लिए प्रेरणा है. भारत के नवोत्कर्ष के हमारे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की प्रेरणा है. देशवासी मिलकर भारत का नव-निर्माण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं:
आजादी के इस पर्व पर पहली बार सबसे हाईटेक ट्रिप वायर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल होगा. प्रधानमंत्री के लाल किले में प्रवेश करते ही ये सिस्टम अपना काम करना शुरू कर देगा. दरअसल ये सिस्टम कैमरे के जरिये वर्चुअल लाइन (आंखों से नहीं दिखने वाली रेखा) तैयार करेगा. जब कोई शख्स उस लाइन को क्रॉस करेगा तो ये ऑटोमेटिक अलार्म के साथ रेड सिग्नल देगा.