विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने तेज रफ्तार ट्रेन पर की शूटिंग, Video देख थम जाएंगी सांसें

Mission Impossible 7: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है.

Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने तेज रफ्तार ट्रेन पर की शूटिंग, Video देख थम जाएंगी सांसें
Mission Impossible 7: टॉम क्रूज (Tom Cruise) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मिशन इम्पॉसिबल 7' का वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन पर स्टंट करते नजर आए टॉम क्रूज
नॉर्वे में चल रही है फिल्म की शूटिंग
नई दिल्ली:

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7)' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. अपने एक्शन अंदाज की वजह से दुनिया भर में खास पहचान रखने वाली इस फिल्म के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में टॉम क्रूज (Tom Cruise) को कुछ इस अंदाज में देखा जा सकता है कि सांसें थम जाएंगी. टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपने पूरे क्रू के साथ तेज रफ्तार से दौड़ता हुई रेलगाड़ी पर स्टंट कर रहे हैं और यह वीडियो बहुत ही कमाल का है. 

इससे पहले 'मिशन इम्पॉसिबल (Mission: Impossible)' सीरीज की छह फिल्में आ चुकी हैं और सभी फिल्मों को दुनिया भर में खूब पसंद भी किया गया है. इस स्पाई थ्रिलर की शूटिंग को नॉर्वे में अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग में पहले ही देरी हो चुकी है.

यही वजह है कि फिल्म को जहां पहले जुलाई 2021 में रिलीज होना था, लेकिन अब यह 19 नवंबर, 2021 में रिलीज होगी. यही नहीं, दिलचस्प यह है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8)' की भी तैयारी है और यह नवंबर 2022 में रिलीज होगी. इस तरह टॉम क्रूज के फैन्स के लिए जबरदस्त खुश खबरी है. 

'मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission: Impossible 7)' को क्रिस्टोफर मैक्कवायर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा विंग रेम्स, हेनरी जर्नी, साइमन पेग, रेबेका फर्गुयसन, वेनेसा किर्बी और हेले एटवेल हैं. टॉम क्रूज (Tom Cruise) इस फ्रेंचाइजी में ईथन हंट का किरदार निभाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: