विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2018

इस एक्ट्रेस को ठंडे दूध से नहाने की है आदत, बोलीं- 'मैं सारे राज नहीं खोलना चाहती...'

गायिका मारिया कैरी का कहना है कि वह ठंडे दूध से नहाती हैं क्योंकि इससे उन्हें युवा दिखने में मदद मिलती है.

इस एक्ट्रेस को ठंडे दूध से नहाने की है आदत, बोलीं- 'मैं सारे राज नहीं खोलना चाहती...'
हॉलीवुड सिंगर मारिया कैरी
  • मारिया ने अपने सौन्दर्य के बारे में बताया
  • युवा दिखने के लिए करती हैं ऐसा
  • मिनरल वाटर का भी करती हैं यूज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: गायिका मारिया कैरी का कहना है कि वह ठंडे दूध से नहाती हैं क्योंकि इससे उन्हें युवा दिखने में मदद मिलती है. कैरी ने 'द गार्जियन डॉट कॉम' के हवाले से कहा, "मैं दूध से नहाती हूं." उन्होंने कहा, "हां, कई बार मैं सौंदर्य ट्रीटमेंट के लिहाज से दूध का प्रयोग करती हूं। मैं अपने सभी रहस्यों का खुलासा करना नहीं चाहती." उन्होंने बताया कि वह नहाने के लिए ठंडे दूध का प्रयोग करती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह मिनरल वाटर का भी प्रयोग करती हैं. इस पर उन्होंने कहा, "अगर मुझे लगा कि पानी साफ नहीं है तो मैं शायद मिनरल वाटर का भी प्रयोग करती हूं."

रोबोट के शक्ल में दिखेगी ये अजूबा कार, Bumblebee का ट्रेलर हुआ रिलीज

बता दें कि हॉलीवुड सिंगर मारिया कैरी एक अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इन्हें 'सॉन्गबर्ड सुप्रीम' का नाम दिया है. उन्होंने साल 2005 में 'वी बिलॉन्ग टुगेदर' गाया था, जोकि काफी मशहूर हुआ था. मारिया अमेरिकन आइडल में जज के रूप में भी दिख चुकी हैं.

देखें वीडियो-


उनके नाम का खुद का टीवी शो 'मारियाज वर्ल्ड' भी चल चुका है. मारिया के 'बटरफ्लाई', 'म्यूजिक बॉक्स', 'डेड्रीम' जैसे कई एल्बम आ चुके हैं. मारिया का 'हीरो' सॉन्ग ने भी खूब तहलका मचाया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mariah Carey, Hollywood Singer, मारिया कैरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com