बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोमांस के किंग शाहरुख खान हॉलीवुड की मशहूर सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) को अपने सुपरहिट गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' पर डांस सिखाते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) और दुआ लीपा के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. बता दें, हॉलीवुड सिंगर दुआ लिपा कुछ समय पहले वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची थीं.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने हिरासत में लिया, नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का था आरोप
इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा (Dua Lipa) से बॉलीवुड के सभी सितारे मिले. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इस दौरान दुआ लिपा से मुलाकात की. किंग खान ने इंटरनेशनल सिंगर को अपना सिग्नेचर स्टेप भी सिखाया. शाहरुख खान और दुआ लिपा इस वीडियो में काफी मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट की फोटो, लिखा- ये वो देश है...
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. वह जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ 'बॉब बिस्वास' करेंगे. हालांकि, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके साथ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर काम करेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं