भारत में कोरोना के नए केसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी वैश्विक मदद की अपील कर रही हैं. इसी कड़ी में हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को वीडियो संदेश भेजकर उनसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गिरफ्त में चल रहे भारत की मदद की अपील की है. कोरोना वायरस टीके के वितरण में अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने के लिए बाइडन की प्रशंसा करते हुए मिलबेन ने कहा, "अमेरिका में हालात बेहतर हो रहे हैं लेकिन भारत में अभी बहुत खराब स्थिति है."
“Initiate public-private partnerships – just as done under Operation Warp Speed last year, to bring vaccinations to Americans.”
— Mary Millben (@MaryMillben) April 26, 2021
Public-private partnerships are key to helping #India right now.
Thank you, @sundarpichai and @Google. https://t.co/WIl4pZBSm5 pic.twitter.com/hMNIlfooqi
मैरी मिलबेन (Mary Millben) भारतीय संस्कृति और भारतीयों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. मिलबेन ने रविवार को जारी वीडियो संदेश में कहा, "राष्ट्रपति महोदय अमेरिका भारत की मदद करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. कच्चे माल पर पाबंदी हटाने के लिए आपका शुक्रिया. पहला अच्छा कदम. लेकिन हमें और भी करने की जरूरत है. हम भारत को टीके की खुराक दे सकते हैं. सार्वजनिक-निजी भागीदारी की शुरुआत कर सकते हैं जैसा कि पिछले साल अमेरिकी नागरिकों के टीकाकरण के लिए 'ऑपरेशन वार्प स्पीड' के तहत हुआ था. हिम्मत दिखायें और आइये भारत की मदद करें."
President @JoeBiden,
— Mary Millben (@MaryMillben) April 24, 2021
Thank you for prioritizing Americans in the vaccine rollout. Now, we must help India.
Why are we not helping our democratic ally and friend? Many of us who love India are asking.
Height of the crisis last year, President Trump sent ventilators to India.
मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने कहा, "राष्ट्रपति महोदय मेरा मानना है कि मेरी बात भले ही आपके लिए मायने नहीं रखे. मैं छोटे शहर से हूं और मुझे अमेरिका के राष्ट्रपतियों, दुनिया के नेताओं और आपके लिए गाने का मौका मिला. तो क्या हुआ अगर मेरी आवाज आपके लिए मायने नहीं रखती हो. लेकिन मेरी आवाज भारत में 1.4 अरब लोगों और 40 लाख भारतीय मूल के अमरेकी लोगों के लिए जरूर मायने रखती है. इसलिए उनकी ओर से मैं आपसे यह अपील करती हूं."
उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका का सबसे मजबूत और बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी देश है. यह वक्त भारत की मदद करने का है. उन्होंने कहा, "आखिर में राष्ट्रपति महोदय जैसा कि आपने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था और अब राष्ट्रपति कार्यालय में इस बात को दोहराते हैं कि हमलोग एक ही परिवार हैं और अमेरिका हमेशा अपने मित्रों की मदद करता है. राष्ट्रपति महोदय मुझे आप पर भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आप पर भरोसा है. यह वक्त भारत के लिए मदद करने और प्रार्थना का है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं