विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

#MeToo: 19 की उम्र में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, आज भी उसका नाम लेने से लगता है डर...; देखें Video

लेडी गागा ने अपनी 25 मिनट लंबी स्पीच में खुद को यौन उत्पीड़न का शिकार बताया और कहा कि आज भी वह यह दर्द झेल रही हैं.  

#MeToo: 19 की उम्र में हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, आज भी उसका नाम लेने से लगता है डर...; देखें Video
अवॉर्ड सेरेमनी में जेनिफर लोपेज को गले लगातीं लेडी गागा...
नई दिल्ली: सिंगिंग सेंसेशन लेडी गागा (Lady Gaga) ने एली मैग्जीन द्वारा आयोजित 25वें 'वुमन इन हॉलीवुड' अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी स्पीच से वहां मौजूद लोगों के साथ दुनियाभर को इमोशनल कर दिया. #MeToo आंदोलन पर बात करते हुए लेडी गागा ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. इंडस्ट्री के लिए एक ताकतवर इंसान ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन आज भी वह उसका नाम लेने से डरती हैं. अपनी 25 मिनट लंबी स्पीच में लेडी गागा ने खुद को यौन उत्पीड़न का शिकार बताया और कहा कि आज भी वह यह दर्द झेल रही हैं.  

काजोल ने अजय देवगन का किया था बुरा हश्र, बताया- बेचारा...देखें Video

मौके पर लेडी गाना (Lady Gaga) ओवर साइज सूट पहनकर पहुंचीं और उनके आउटफिट ने सबका अटेंशन बटोरा. अपने भाषण से लेडी गाना ने दर्शकों को इमोशनल किया और खुद भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. इस सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लेडी गागा अपनी कहानी बयां करती दिखाई दे रही हैं.

देखें, Video...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elle Magazine (@elleusa) on

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा ने चली शातिर चाल, श्रीसंत को रोमिल ने किया बेहाल- देखें Video

लेडी गागा ने बताया कि 19 साल की उम्र में वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. गागा कहती हैं कि मैं आपके सामने जरूर खड़ी हूं, लेकिन मेरे शरीर का एक भाग आज भी उस हादसे को लेकर शर्मिंदा महसूस करता है. उन्हें कई सालों तक ऐसा लगता रहा कि यह सब उनकी गलती से हुआ है. हादसे से उबरने के लिए उन्होंने भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था.

VIDEO: मुखौटा हटाता #MeToo? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


अगर आप एनडीटीवी से जुड़ी कोई भी सूचना साझा करना चाहते हैं तो कृपया इस पते पर ई-मेल करें-worksecure@ndtv.com

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: