विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

टीवी स्टार एक्ट्रेस कार्दशियन बोलीं, यकीन नहीं आ रहा मां बन चुकी हूं

रियलिटी टेलीविजन शख्सियत क्लोई कार्दशियन ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि वह मां बन चुकी हैं. पिछले माह 33 वर्षीय रियलिटी स्टार ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.

टीवी स्टार एक्ट्रेस कार्दशियन बोलीं, यकीन नहीं आ रहा मां बन चुकी हूं
क्लोई कार्दशियां (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रियलिटी टेलीविजन शख्सियत क्लोई कार्दशियन ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि वह मां बन चुकी हैं. पिछले माह 33 वर्षीय रियलिटी स्टार ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उनकी बेटी का नाम ट्रू है. 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी बेटी के साथ अगले सप्ताह मदर्स डे मनाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने कहा, "यह मदर्स डे मेरे लिए अभी तक का सबसे खास होगा. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं मां बन चुकी हूं, यह एक सम्मान की तरह है. अब मुझे अपने परिवार की सभी शानदार महिलाओं को सम्मान देना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है."

इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन के प्रशंसकों की संख्या हुई 10 करोड़
 
 

A post shared by Khloé (@khloekardashian) on

 

A post shared by Khloé (@khloekardashian) on

 

A post shared by Khloé (@khloekardashian) on


क्लोई की बहन किम कार्दशियन हैं. दोनों ही बहनें टेलीविजन की रियलिटी स्टार हैं. बता दें कि 33 वर्षीय क्लोई अपनी बेटी के जन्म के दो दिन पहले इस बात से गुस्से में थीं कि 27 वर्षीय एनबीए खिलाड़ी ट्रिम्सटन को कई अन्य महिलाओं को चूमते हुए देखा गया था, लेकिन वह फिलहाल खुशी में झूम रही हैं. वह अत्यधिक खुश हैं और वह ट्रिम्सटन पर लगे धोखेबाजी के आरोपों से बिलकुल भी दुखी नहीं है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com