
हॉलीवुड एक्ट्रेस जोई किंग (Joey King)
- को-पैसेंजर समझ बैठा कैंसर का मरीज
- हॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं नाराज
- फिर यूं लगाई फटकार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
फिल्म 'द किसिंग बूथ' की अभिनेत्री जोई किंग ने एक विमान यात्री को लताड़ लगाई है, यात्री ने अभिनेत्री को बिना बालों के देखकर यह अंदाजा लगा लिया कि उन्हें कैंसर है और उनके बगल में यह सोचकर बैठने से घबराने लगा कि कहीं वह भी इस बीमारी की संपर्क में न आ जाए. जोई ने अपने किरदार के लिए हाल ही में सिर मुंडाया था. उन्होंने रविवार को खुलासा किया कि वह एक विमान यात्री के बगल में बैठी थीं, जिसने सोचा कि उन्हें कैंसर है. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 19 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह शख्स उनके बगल में नहीं बैठना चाहता था, उसे डर था कि कहीं वह बीमारी के संपर्क में न आ जाए.
अनुष्का शर्मा के मोम के पुतले ने कुछ यूं ली सेल्फी, इंटरनेट पर वायरल हुई Photo
जोई ने ट्वीट किया, "मैं विमान में हूं और मेरे बगल में बैठा यह शख्स मेरी ओर मुड़ा और अपने फोन में मेरी तस्वीर ले ली और उसे लगा कि मैंने उसकी इस हरकत पर गौर नहीं किया है और उसने अपनी पत्नी को टेक्स्ट कर दिया कि वह एक लड़की के बगल में बैठा है जिसे कैंसर है (महज इसलिए क्योंकि मेरे सिर पर बाल नहीं हैं) और उसे डर है कि कहीं वह भी इस बीमारी के संपर्क में न आ जाए..कभी-कभी लोग इतने बेवकूफ कैसे बन जाते हैं."
दीपिका-रणवीर की Wedding Pics देख बोल पड़ी ये एक्ट्रेस, 'अब मेरी भी करवा दो शादी...'
इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह जिप्सी रोज ब्लैंचर्ड का किरदार निभा रही हैं, जिसने बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर दी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
अनुष्का शर्मा के मोम के पुतले ने कुछ यूं ली सेल्फी, इंटरनेट पर वायरल हुई Photo
जोई ने ट्वीट किया, "मैं विमान में हूं और मेरे बगल में बैठा यह शख्स मेरी ओर मुड़ा और अपने फोन में मेरी तस्वीर ले ली और उसे लगा कि मैंने उसकी इस हरकत पर गौर नहीं किया है और उसने अपनी पत्नी को टेक्स्ट कर दिया कि वह एक लड़की के बगल में बैठा है जिसे कैंसर है (महज इसलिए क्योंकि मेरे सिर पर बाल नहीं हैं) और उसे डर है कि कहीं वह भी इस बीमारी के संपर्क में न आ जाए..कभी-कभी लोग इतने बेवकूफ कैसे बन जाते हैं."
दीपिका-रणवीर की Wedding Pics देख बोल पड़ी ये एक्ट्रेस, 'अब मेरी भी करवा दो शादी...'
इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह जिप्सी रोज ब्लैंचर्ड का किरदार निभा रही हैं, जिसने बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर दी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं