विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2023

Grammy Awards 2023: रिकी केज ने जीता तीसरा Grammy अवार्ड, भारत को फिर किया गौरवांवित 

65वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवांवित किया.

Grammy Awards 2023: रिकी केज ने जीता तीसरा Grammy अवार्ड, भारत को फिर किया गौरवांवित 
रिकी केज ने जीता तीसरा Grammy अवार्ड,
नई दिल्ली:

65वें ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवांवित किया. अमेरिका में जन्मे रिकी केज ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम अवॉर्ड शेयर किया. पिछले साल ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए ही बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में दोनों को ग्रैमी अवार्ड दिया गया था.

रिकी केज ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी में क्रिस्टीना एगुइलेरा (‘एगुइलेरा'), द चैनस्मोकर्स (‘मेमोरीज … डू नॉट ओपन'), जेन इराब्लूम (‘पिक्चरिंग द इनविजिबल- फोकस 1'), निडरोसडोमेन्स जेंटेकोर और ट्रोंडेहेम्सोलिस्टिन ('तुवाह्युन- बीटिट्यूड्स फॉर ए वुंडेड वर्ल्ड') को हराकर यह सम्मान अपने नाम किया.

कैसे प्रत्येक व्यक्ति का जीवन उस संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 'डिवाइस टाइड' एक 9 गानों वाला एल्बम है, जो इस बात की पड़ताल करता है. रिकी केज मुख्य रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं. रिकी को 2015 में ‘विंड्स ऑफ सम्सारा' के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम श्रेणी में पहला ग्रैमी दिया गया था. वहीं ‘द पुलिस' के साथ अपने काम करते हुए, कोपलैंड ने 5 ग्रैमी जीते हैं. रिकी के साथ यह उनका दूसरा ग्रैमी अवार्ड है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com