विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

डैनी बॉयल की फिल्म में कैमियो के लिए तैयार हैं फेमस सिंगर एड शीरन

ब्रिटिश गायक एड शीरन फिल्मकार डैनी बॉयल की फिल्म 'ऑल यू नीड इज लव' में अतिथि भूमिका में दिखेंगे.

डैनी बॉयल की फिल्म में कैमियो के लिए तैयार हैं फेमस सिंगर एड शीरन
मशहूर ब्रिटिश सिंगर एड शीरन
नई दिल्ली: ब्रिटिश गायक एड शीरन फिल्मकार डैनी बॉयल की फिल्म 'ऑल यू नीड इज लव' में अतिथि भूमिका में दिखेंगे. गायक इससे पहले फिल्म 'ब्रिजेट जोन्स बेबी' और टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में नजर आ चुके हैं. वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, शीरन फिलहाल वर्ल्ड टूर पर हैं और वह नई फिल्म में अभिनेत्री लिली जेम्स के साथ दृश्यों की शूटिंग करने के लिए लिवरपूल जाएंगे.

कैटरीना कैफ से टीवी की 'नागिन' तक, Ed Sheeren की पार्टी में चमके ये सितारे...
 
 

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos) on


एक सूत्र ने कहा, "एड शीरन को उनके घर के बगल में रहने वाले रिचर्ट कर्टिस ने इस भूमिका को करने का प्रस्ताव दिया. उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाना शानदार होगा."

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: