
चार्ली चैपलिन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16 अप्रैल, 1889 को हुआ था जन्म
साइलेंट एरा के महान कलाकार
बचपन में रहते थे बहुत बीमार
'मेरे रश्के कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत
'मेरे रश्के कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच हुआ मुकाबला, देखें किसकी हुई जीत
चार्ली चैपलिन से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया यह है कि वे इंग्लैंड में बतौर बटलर काम करते थे. एक दिन उन्हें मालिक के घर में ट्रंपेट मिला तो वे उसे बजाने लगे. इस वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. लेकिन उन्होने अपने पूरे करियर में लगभग 500 धुनें तैयार कीं. जितने मजेदार उनकी फिल्में थीं, उतने ही इंस्पिरेशनल चार्ली चैपलिन के कोट्स रहे. उनकी बातें वाकई जिंदगी का गहरा फलसफा समेटे हुए थीं.
चार्ली चैपलिन के ऐसे ही 10 कोट्सः
1. अगर आप जमीन पर देखेंगे तो कभी इंद्रधनुष नहीं देख पाएंगे.
2. इस अजीबोगरीब दुनिया में कुछ स्थायी नहीं है, यहां तक कि परेशानियां भी.
Remembering CHARLIE CHAPLIN on birth anniversary.
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 16, 2018
Here with Mahatma Gandhi, Pandit Nehru, Indira Gandhi.#CharlieChaplin pic.twitter.com/qo8dPUN5WD
3. असफलता बहुत ही गैरजरूरी चीज है. इसके लिए खुद को मूर्ख बनाने की हिम्मत की दरकार होती है.
4. मुझे बारिश में चलना पसंद है क्योंकि उसमें कोई भी मेरे आंसू नहीं देख सकता.
5. हम सोचते बहुत ज्यादा हैं लेकिन महसूस बहुत कम करते हैं.
Charlie Chaplin with Raj Kaoor, Vijay Bhatt Hrishikesh Mukherjee, Dev Anand, Bimal Roy and Nargis.#CharlieChaplin pic.twitter.com/LcsAmiQIzn
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 16, 2018
6. पास से देखने पर जिंदगी ट्रेजडी लगती है और दूर से देखने पर कॉमेडी.
7. आदमी का असली चेहरा तब दिखता है जब वह नशे में होता है.
8. अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें तो जिंदगी खूबसूरत हो सकती है.
9. मुझे कॉमेडी करने के लिए सिर्फ पार्क, पुलिसकर्मी और एक खूबसूरत लड़की की जरूरत है.
10. ईश्वर के साथ मैं बहुत शांति के साथ हूं. मेरा संघर्ष तो इंसानों से हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं