Avengers Infinity War Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई
नई दिल्ली:
Avengers Infinity War ने जिस तरह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को चुनौती देते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है, वैसा हॉलीवुड की कम ही फिल्में कर पाती हैं. भारतीय घरेलू सिनेमाघरों में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने एकतरफा कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद बॉलीवुड की फिल्में भी सर्तक हो जाएंगी. फिल्म ने इस साल फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला पोजिशन हासिल कर लिया है. ऐसी ऐतिहासिक एंट्री करने वाली फिल्म Avengers Infinity War को देखने के लिए फैन्स का जमवाड़ा वीकेंड के बाकी दो दिन भी कमाई करेगी.
अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय सिनेमाघरों से पहले दिन की इतनी बड़ी कमाई की हो. 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने फर्स्ट डे ग्रैंड ओपनिंग करके चौंकाया था. भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाले फिल्म Avengers Infinity War बन गई है. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है.
Avengers: Infinity War: दुनिया को बचाने वाले 'स्पाइडर मैन' जब खरीद न पाए बीयर, ली इनकी मदद
साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के बारे में बताते हुए रमेश बाला ने ट्वीट किया, ''भारत में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है. भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है. 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग... बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ा.'' वजह बिल्कुल साफ है कि हॉलीवुड का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है और बचे हुए वीकेंड के दो दिन इससे भी ज्यादा कमाई करके बॉलीवुड फिल्मों को चौंकाने वाली है.
'आयरन मैन' की तारीफ में कैप्टन अमेरिका ने बांधे पुल, कहा- 'अगर वह नहीं होते तो...'
देखें ट्रेलर-
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' ने 25 करोड़ रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था. 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने इससे 5 करोड़ ज्यादा कमाकर अब सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' के सामने यह बड़ी चुनौती रख दी कि आखिर साल की सबसे बड़ी फिल्म कौन होने वाली है. फिलहाल देखना होगा कि क्रेजी फैन्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने और रिकॉर्ड कायम करता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय सिनेमाघरों से पहले दिन की इतनी बड़ी कमाई की हो. 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने फर्स्ट डे ग्रैंड ओपनिंग करके चौंकाया था. भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाले फिल्म Avengers Infinity War बन गई है. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है.
Avengers: Infinity War: दुनिया को बचाने वाले 'स्पाइडर मैन' जब खरीद न पाए बीयर, ली इनकी मदद
साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के बारे में बताते हुए रमेश बाला ने ट्वीट किया, ''भारत में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है. भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है. 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग... बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ा.'' वजह बिल्कुल साफ है कि हॉलीवुड का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है और बचे हुए वीकेंड के दो दिन इससे भी ज्यादा कमाई करके बॉलीवुड फिल्मों को चौंकाने वाली है.
BREAKING: #AvengersInfinintyWar 's All-India Day 1 Early Estimates NBOC is an earth-shattering ₹ 30 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 28, 2018
All-time No.1 Day 1 Opening for a #Hollywood Movie in #India - Beats #FateOftheFurious Opening by more than 100%
2018's Biggest Opening.. Beats #Baaghi2 's Day 1 Opening..
'आयरन मैन' की तारीफ में कैप्टन अमेरिका ने बांधे पुल, कहा- 'अगर वह नहीं होते तो...'
देखें ट्रेलर-
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' ने 25 करोड़ रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था. 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने इससे 5 करोड़ ज्यादा कमाकर अब सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' के सामने यह बड़ी चुनौती रख दी कि आखिर साल की सबसे बड़ी फिल्म कौन होने वाली है. फिलहाल देखना होगा कि क्रेजी फैन्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने और रिकॉर्ड कायम करता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं