हॉलीवुड फिल्मों में अकसर तरह-तरह के मॉन्स्टर्स नजर आते हैं. लेकिन डायरेक्टर जॉन क्रेसिंस्की की फिल्म 'अ क्वाइट प्लेस' 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में ऐसे जानवर दिखे थे जो आवाज के पीछे भागते थे और लोगों का कत्ल कर देते थे. फिल्म का पार्ट रिलीज हो गया है और इसे जॉन क्रेसिंस्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एमिली ब्लंट, सिलियन मर्फी और मिलिसेंट साइमंड्स लीड रोल में हैं. आइए जानते हैं कैसी है हॉलीवुड फिल्म 'अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2'...
कहानी में कितना दम
2018 में अ क्वाइट प्लेस को फैन्स का भरपूर प्यार मिला था. कहानी पिछले पार्ट से ही शुरू होती है. एवलिन के पति ली की मौत हो चुकी है. वह अपने बच्चों के साथ एक सेफ जगह की तलाश में है. उनकी मुलाकात ली के पुराने दोस्त एमेट से होती है. एमेट एक ऐसी जगह के बारे में जानता है जहां यह खौफनाक जीव नहीं आ सकते हैं. लेकिन उस जगह पर पहुंचना आसान नहीं है और यह देखना दिलचस्प रहता है कि क्या उस जगह पर आवाज सुनकर शिकार करने वाले यह प्राणी आ पाते हैं या नहीं.
जानें कैसा है डायरेक्शन
जॉन क्रेसिंस्की ने सधे हुए डायरेक्शन के साथ फिर दिल जीता है. फिल्म पूरी तरह विषय पर अपनी पकड़ बनाए रखती है, और कई सीन सांसें रोक देने वाले हैं. इस तरह जॉन क्रेसिंस्की ने आवाज के पीछे भागने वाले इन खौफनाक जीवों की एक शानदार दुनिया रची है.
एक्टिंग की बात
एमिली ब्लंट और सिलियन मर्फी ने अच्छा काम किया है. लेकिन इस बार फोकस में मिलिसेंट रहती हैं. इस तरह एक्टिंग के मोर्चे पर कोई भी कलाकार निराश नहीं करता है. इस तरह सधी हुई कहानी, खौफनाक जीव और बांधकर रख देने वाली अ क्वाइट प्लेस 2 एक मस्ट वॉच फिल्म है.
रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: जॉन क्रेसिंस्की
कलाकार: एमिली ब्लंट, सिलियन मर्फी और मिलिसेंट साइमंड्स
देखें 'अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2' के रिव्यू का वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं