World Sleep Day 2024: मार्च की इस तारीख को है वर्ल्ड स्लीप डे, जानें 2024 की थीम, महत्व और कब हुई इसकी शुरुआत

World Sleep Day 2024 : अगर अच्छी नींद ली जाए तो हमारी सेहत भी अच्छी रहती है, वहीं अगर नींद पूरी न हो तो इसका नकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर पर दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Sleep Day 2024: जानिए वर्ल्ड स्लीप डे का महत्व और इससे जुड़ा इतिहास

World Sleep Day 2024 : नींद हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अच्छे स्वास्थ्य और सेहत को बनाए रखने में हमारी मदद करती है. अगर नियमित रूप से अच्छी नींद ली जाए तो इससे हमारा शरीर और दिमाग फ्रेश बना रहता है. एक इंसान को नींद लेना जरूरी है क्योंकि इस दौरान हमारा शरीर टिशू की मरम्मत करता है, हमारी मेमोरी को शार्प करता है, यहां तक कि हमारे हार्मोन को भी नियंत्रित करती है. अगर कोई इंसान पर्याप्त नींद (Sleep) न ले तो उसे थकान, सिर दर्द, चिड़चिड़ाहट जैसी समस्याएं होने लगती हैं. नींद के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल विश्व नींद दिवस यानी वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) मनाया जाता है. आइए जानते हैं वर्ल्ड स्लीप डे की शुरुआत कब हुई और इस साल की थीम क्या है.

Read: अरे बाबा! रातभर फोन में लगे रहते हैं, नहीं करते नींद पूरी, गलती कर रहे हैं आप, दिमाग हो जाएगा सुस्त, भूलने लगेंगे बातें, घेर लेगा डिप्रेशन, जानें कम सोने के नुकसान

वर्ल्ड स्लीप डे का इतिहास, थीम और महत्व (World Sleep Day Date, Theme, History And Significance)

कब मनाया जाता है वर्ल्ड स्लीप डे

वर्ल्ड स्लीप डे हर साल मार्च इक्वीनॉक्स से पहले शुक्रवार को मनाया जाता है. 2024 में यह आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है. यह दिन नींद के महत्व और हमारे स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.

Advertisement

वर्ल्ड स्लीप डे 2024 की थीम ( World Sleep Day 2024 Theme)

वर्ल्ड स्लीप डे 2024 की थीम है "स्लीप इक्विटी फॉर ग्लोबल हेल्थ" (Sleep Equity for Global Health) है. नींद हमारे शरीर की बेसिक जरूरत है, फिर भी दुनिया भर में अलग-अलग लोगों में अच्छी नींद को लेकर काफी असमानताएं बनी हुई हैं, जो वर्तमान स्वास्थ्य असमानताओं को बढ़ा रही हैं.

Advertisement

Read: कोलन कैंसर से डरें नहीं समय पर करवाएं ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानिए कितना एडवांस और बेहतर हो चुका है इलाज

Advertisement

वर्ल्ड स्लीप डे का इतिहास ( World Sleep Day History)

पहली बार वर्ल्ड स्लीप डे 2008 में वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी ने  मनाया था, इसका उद्देश्य लोगों को नींद से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करना था. हर साल, वर्ल्ड स्लीप डे पर नींद से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. ये हर साल मार्च महीने के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है.

Advertisement

वर्ल्ड स्लीप डे का महत्व ( World Sleep Day Significance)

वर्ल्ड स्लीप डे हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में नींद की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है. इसका उद्देश्य लोगों को अच्छी नींद का महत्व और नींद से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताना है. ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करने पर मदद लेने में संकोच न करें.

दोपहर को झपकी लेने के 7 फायदे | Health Benefits of Napping | Can a Nap Boost Brain Health?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts
Topics mentioned in this article