किशोरावस्था में रॉकेट विज्ञान में रुचि लेकर अस्थाई रॉकेट बनाने से जिम लवेल की स्पेस साइंस की यात्रा शुरू हुई. अपोलो 13 मिशन में जिम लवेल ने संभावित त्रासदी को सफल मिशन में बदलकर अंतरिक्ष यात्रा का इतिहास रच दिया. जिम लवेल की जीवन कहानी पर आधारित फिल्म लास्ट मून 1995 में रिलीज हुई, जिसमें टॉम हैंक्स ने उनकी भूमिका निभाई.