Precocious Puberty क्या है? बच्चों में समय से पहले दिखने वाले बदलावों के लक्षण, कारण और इससे डील करने के तरीका

Precocious Puberty Symptoms: खानपान और आनुवंशिकता के आधार पर इस समय में थोड़ी ऊंच-नीच हो सकती है. ये बदलाव अगर समय से काफी पहले आने लगे तो ये परेशानी का कारण बन जाता है. इससे शारीरिक और मानसिक तौर पर निपटना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Precocious Puberty: बढ़ते बच्चों में साल दर साल शारीरिक बदलाव नजर आते हैं.

Precocious Puberty Causes: बढ़ते बच्चों में साल दर साल शारीरिक बदलाव नजर आते हैं. लड़के हों या लड़कियां हर बच्चा उम्र के साथ अपने भीतर इन बदलावों को महसूस कर सकता है. शरीर में आने वाले इन बदलावों को यौवन अवस्था या यौवनारंभ (Puberty) भी कहते हैं. लड़के और लड़कियों दोनों में प्यूबर्टी का समय निश्चित है. खानपान और आनुवंशिकता के आधार पर इस समय में थोड़ी ऊंच-नीच हो सकती है. ये बदलाव अगर समय से काफी पहले आने लगे तो ये परेशानी का कारण बन जाता है. इससे शारीरिक और मानसिक तौर पर निपटना बेहद जरूरी है.

गर्मियों में ये 5 मसाले रखते हैं शरीर को अंदर से ठंडा, पेट फूलना, अपच और चकत्तों से भी दिलाएं छुटकारा

क्या होती है असामयिक यौवन अवस्था | What Is Precocious Puberty?

असामयिक यौवन अवस्था यानी वो अवस्था जब बच्चों में समय से पहले ही बड़े होने के बाद दिखाई देने वाले बदलाव पहले दिखाई देने लग जाएं. लड़कियों में प्रीकोशियस प्यूबर्टी का समय 9 साल के बाद शुरू होता है. लड़कों में थोड़ा और लेट ये अवस्था आती है. प्यूबर्टी के दौरान होने वाले बदलाव जब कम उम्र में ही दिखाई देने लग जाएं तो उस स्थिति को प्रीकोशियस प्यूबर्टी कहते हैं.

Advertisement

प्रीकोशियस प्यूबर्टी के लक्षण (Symptoms Of Precocious Puberty)

लड़कियों के ब्रेस्ट में समय से पहले बदलाव या उसमें गांठ बन जाना, गांठ में दर्द का अहसास होना प्रीकोशियस प्यूबर्टी का संकेत है. इसी तरह प्यूबिक एरिया में जल्दी बाल आना या पीरियड आना लड़कियों में इस तकलीफ का संकेत देते हैं. लड़कों में भी प्यूबिक एरिया के बालों के जल्दी आने पर उसे नजरअंदाज न करें. इसके अलावा समय से पहले टेस्टिस का बड़ा होना भी प्रीकोशियस प्यूबर्टी की निशानी होता है.

Advertisement

गर्मियों में बढ़ जाती है पेट की ये दिक्कत, बचने के लिए इन चीजों को आज से ही खाना छोड़ दें

Advertisement

प्रीकोशियस प्यूबर्टी के कारण | Causes Of Precocious Puberty

प्रीकोशियस प्यूबर्टी का कोई खास कारण अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन ये माना जाता है कि हार्मोनल बदलाव की वजह से बच्चों को प्रीकोशियस प्यूबर्टी के दौर से गुजरना पड़ता है.

Advertisement

प्रीकोशियस प्यूबर्टी होने पर क्या करें? | What To Do If You Have Precocious Puberty?

वैसे तो इस अवस्था को रोकने का कोई तरीका नहीं है. अगर आपको बच्चे में उम्र से पहले बदलाव दिखाई देते हैं. तो, उन्हें नजरअंदाज न करें. अपने बच्चों को जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं. ये जान लेना जरूरी है कि प्रीकोशियस प्यूबर्टी के दौर से गुजरने के बावजूद बच्चों को कोई नुकसान या असामान्य ग्रोथ नहीं हो रही है. साथ ही इस दौरान बच्चे को होने वाली मानसिक परेशानियों को भी समझें और उसे इन बदलावों के लिए तैयार करें.

कैसे खरीदें हेल्दी ग्रोसरी आइटम्स? हेल्थ कॉन्शियस लोगों के काम आएगी ये 12 बेस्ट ट्रिक्स, घर में नहीं आएगी एक भी अनहेल्दी चीज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: ट्रंप की घोषणा से गहराई Trade War की आशंका, किस-किस पर लगाया कितना टैरिफ?