दिल्ली पुलिस के मौर्या एन्क्लेव थाना पुलिस ने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी लखपत सिंह नेगी रोहिणी सेक्टर-20 का निवासी है और खुद को साइबर थाना द्वारका का सब-इंस्पेक्टर बताया था. आरोपी की कार से नकली दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी, नाम प्लेट, पुलिस स्टिकर, खिलौना और पिस्तौल मिली है.