फ्लाइट में बैठने से डरते हैं टाइगर श्रॉफ, जानिए कैसे एक हादसे ने बना दिया एयरोफोबिया का शिकार

Tiger Shroff Aerophobia: टाइगर श्रॉफ को आपने खतरनाक स्टंट करते तो जरूर देखो होगा. ऊंची बिल्डिंग से कूदना हो या फिर कोई भी खतरनाक स्टंट वो बड़े ही आराम से कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टंट किंग फ्लाइट में बैठने से डरते हैं. आइए जानते हैं कि उनको कैसे हुआ एरोफोबिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ को क्यों लगता है फ्लाइट से डर.

Aerophobia: फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने वाले टाइगर श्रॉफ को देखकर आपको क्या लगता है? क्या आपने सोचा है कि उनको भी किसी चीज से डर लग सकता है? तो इसका जवाब है हां... स्टंट किंग कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ जो ऊंची इमारतों से कूदते हैं उनको भी एक चीज से डर लगता है और वो है फ्लाइट से. कई बार उनके साथ ऐसा हुआ है कि वो फ्लाइट में बैठने के बारे में सोचकर ही घबराने लगते हैं. इसको एयरोफोबिया कहते हैं, फ्लाइट में होने वाली टर्बुलेंस से डर लगना होता है.

टाइगर को भी लगता है डर

बता दें कि एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस फोबिया के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनको फ्लाइट में जाने से डर लगता है. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले वो एक फ्लाइट में बैठे थे जो बहुत ज्यादा हिचकोले खा रही थी और उसके बाद से ही उनको एयरोफोबिया हो गया. उन्होंने बताया कि उनसे आप चाहे जितने भी खतरनाक स्टंट करना लीजिए वो आसानी से कर लेते हैं. लेकिन जब बात फ्लाइट में बैठने की आती है तो उनको घबराहट होने लगती है.

घबराहट होने पर क्या करते हैं टाइगर 

उन्होंने बताया कि इस डर से बचने के लिए वो फिजिकल एक्टिविटी करते हैं. एक्सरसाइज उनके लिए एक फिटनेस का रास्ता ही नहीं बल्किं उन्हें मेंटली भी मदद करती है. टाइगर बोले- मैं अपनी घबराहट को फिजिकल मूवमेंट के जरिए बाहर निकालता हूं. वही मेरी थेरेपी है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में होते हैं पिंपल्स? शहनाज हुसैन ने बताया इन समस्या का हल, स्किन रहेगी फ्रेश

एयरोफोबिया क्या है?

जिन लोगों को फ्लाइट में बैठने से पहले डर लगता है, घबराहट होती है, पसीना आता है और दिल की धड़कन तेज हो जाती है तो ये स्थिति एयरोफोबिया कहलाती है. 

एयरोफोबिया के लक्षण

  • फ्लाइट के बारे में सोचते ही बेचैनी
  • दिल की धड़कन तेज होना
  • पसीना आना, हाथ कांपना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • जी मिचलाना या उल्टी
  • पैनिक अटैक
  • उड़ान से पूरी तरह बचने की कोशिश

एयरोफोबिया होने के कारण

  • पहले का कोई बुरा फ्लाइट अनुभव
  • टर्बुलेंस या क्रैश की खबरें बार-बार देखना
  • ऊंचाई का डर (Acrophobia)
  • कंट्रोल खोने की भावना
  • क्लॉस्ट्रोफोबिया (बंद जगह का डर)
  • बचपन का मानसिक आघात

एयरोफोबिया का इलाज क्या है?

आपको बता दें कि इस फोबिया का इलाद भी संभव है. आइए जानते हैं एरोफोबिया से निपटने के उपाय

ये भी पढ़ें: सूर्यभेदन प्राणायाम: बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ाने का आयुर्वेदिक तरीका

1. काउंसलिंग और थेरेपी

एयरोफोबिया से बचने के लिए आप CBT (Cognitive Behavioral Therapy) की मदद ले सकते हैं. ये डर से जुड़ी नकारात्मक सोच को बदलने में भी मदद करती है

2. एक्सपोजर थेरेपी

एयरोफोबिया से निपटने में आपकी मदद एक्सपोजर थेरेपी कर सकती है. इसके लिए धीरे-धीरे फ्लाइट से जुड़ी स्थितियों का सामना कराया जाता है. जिसमें आप वीडियो दिखता हैं, एयरपोर्ट जाना और छोटी फ्लाइट्स ली जाती हैं. 

Advertisement
3. रिलैक्सेशन तकनीक

एयरोफोबिया से निपटने के लिए गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज की जाती है. इसके साथ ही मेडिटेशन और योग करना और गाने सुनना भी मदद करता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina Exclusive: Usman Hadi की हत्या पर क्यों घसीटा गया India का नाम? असली सच आया सामने