एक हफ्ते तक खाना न खाने से कितने किलो वजन कम होगा? एक्‍सपर्ट से समझें तेजी से वजन घटाने की ये गुप्त विधि

Secret Method of Fast Weight Loss: वाटर फास्टिंग करने से पहले एक्सपर्ट डाइटिशियन या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Secret Method of Fast Weight Loss: क्या है वाटर फास्टिंग? शरीर पर कैसे होता है असर, क्या है फायदे और नुकसान.

Secret Method of Fast Weight Loss: आज के दौर में बहुत से लोग मोटापे और बढ़ते शारीरिक वजन से जूझ रहे हैं. लोग वेट लॉस (Weight Loss) के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर एक्सरसाइज और योग का सहारा ले रहे हैं. हालांकि कईयों को इसका रिजल्ट भी मिल रहा है, लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट में साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. वजन कम करने के लिए एक और उपाय है, जिसे एक्ट्रेस भी फॉलो करती हैं. यह थोड़ा टफ जरूर है, लेकिन इसका रिजल्ट अच्छा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि वॉटर फास्टिंग (What Is Water Fasting) यानी जल उपवास की. चलिए जानते हैं वाटर फास्टिंग क्या है और वजन कम करने में यह कैसे कारगार है.

क्या है वाटर फास्टिंग? (What Is Water Fasting)

वाटर फास्टिंग को अगर आसान भाषा में समझे तो इसमें एक निश्चित समय के लिए सिर्फ पानी पीना होता है. इस प्रोसेस में लोग 24 घंटे से एक हफ्ते या इससे भी ज्यादा दिनों तक पानी पीकर इस फास्टिंग रूटीन को फॉलो कर सकते हैं. इससे चेहरे पर चांद सा निखार आता है और वजन भी कम होता है, लेकिन यह बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं करना है.

वाटर फास्टिंग के फायदे (Water Fasting  Benefits)

वाटर फास्टिंग के कई फायदे भी हैं, जैसे कि इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और वजन भी घटने लगता है. साथ ही पाचन तंत्र मजबूत होता है. बॉडी को डिटॉक्स करने का यह नेचुरल इलाज है. इस फास्टिंग में किडनी और लिवर दोनों ही स्वस्थ रहते हैं. वाटर फास्टिंग के दौरान शरीर में कैलोरी कम होने लगती है और शरीर के अंदर जमा फैट बर्न होने लगता है. इस प्रक्रिया को कीटोसिस कहते हैं.

Also Read: ठंड में पी जाते हैं ज्यादा चाय? हो जाएं सावधान, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

शरीर के लिए कितनी सही? (Water Fasting Good or Bad)

डाइटिशियन की मानें तो वाटर फास्टिंग सिर्फ 24 घंटे की सबसे बेस्ट है. कई लोग 7 डेज वाटर फास्टिंग प्रोसेस को भी फॉलो करते हैं. इसका रिजल्ट भी उन्हें मिलता है. इससे शरीर के कई रोग खत्म होने के साथ-साथ वजन भी घटता है. वाटर फास्टिंग के कुछ नुकसान भी है, इसलिए इस रूटीन को शुरू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. क्योंकि इससे शारीरिक कमजोरी, चक्कर आना, बेहोशी, इम्यूनिटी कमजोर होना और पेट की कई समस्याएं पैदा होने लगती है.

नोट : प्रेग्नेंट महिलाएं और डायबिटीज के मरीज इस तरह की फास्टिंग को करने से बचें. वहीं, जो लोग रोजाना दवाइयों का सेवन कर रहे हैं, उनके लिए भी वाटर फास्टिंग फायदेमंद नहीं है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बासी मुंह अमरूद के पत्ते चबाने से क्या होता है? फायदे जान आज से शुरू कर देंगे खाना

Advertisement

वाटर फास्टिंग के दौरान क्या करें? (How to Follow Water Fasting)

शरीर में एक निश्चित समय तक खाना ना जाने की वजह से वह कमजोर होता रहेगा. ऐसे में शारीरिक गतिविधि कम करें. इस फास्टिंग के दौरान जूस, चाय और कॉफी ना पिएं. सिर्फ और सिर्फ साफ पानी ही पिएं. यह फास्टिंग सुनने में जितनी सरल लग रही है, असल में उतनी है नहीं, क्योंकि इसमें जाने जाने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के वाटर फास्टिंग ना करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkman Gate Bulldozer Action: Faiz-e-Ilahi Mosque के पास 2000 करोड़ की जमीन का अतिक्रमण जमींदोज