कैसे दिखते हैं त्‍वचा पर मंक‍ीपॉक्‍स के दानें, तस्‍वीरों में देखें Monkeypox, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय...

Monkeypox Prevention Tips: मंकीपाक्स वायरस आपकी त्वचा से, आंख, नाक या मुंह से शरीर में घुस सकता है. संक्रमित जानवर के खून से, उसके काटने से, किसी तरल पदार्थ के शरीर में जाने से, या फर को छूने से भी फैल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Monkeypox: डब्ल्यूएचओ के आंकड़े के अनुसार बीते 20 दिनों में 27 देशों में फैल चुका है.

Monkeypox Prevention Tips: दुनियाभर में कोरोनावायरस और नोवोवायरस के साथ ही साथ मंकीपॉक्‍स वायरस बड़ा खतरा बना हुआ है. अमेरिका, ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox Cases) के कुल 800 मामलों का पता चला है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के आंकड़े के अनुसार बीते 20 दिनों में 27 देशों में फैल चुका है. सबसे बड़ी और चिंता की बात तो बन रही है वह यह है कि इस वायरस से अब लोगो की मौत भी होने लगी है. पहली बार मंकीपॉक्‍स 1958 में एक शोध के लिए गए बंदरों में देखा गया था. वहीं इंसान में पहली बार इस वायरस की पुष्‍टि साल 1970 में हुई थी.

कैसे फैलता है मंकीपॉक्‍स संक्रमण (How is Monkeypox Transmitted?)

- मंकीपाक्स वायरस आपकी त्वचा से, आंख, नाक या मुंह से शरीर में घुस सकता है.

How is Monkeypox Transmitted: मंकीपाक्स वायरस आपकी त्वचा से, आंख, नाक या मुंह से शरीर में घुस सकता है.

- संक्रमित जानवर के खून से, उसके काटने से, किसी तरल पदार्थ के शरीर में जाने से, या फर को छूने से भी फैल सकता है. हां, संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी मंकीपॉक्स होने की संभावना होती है. 

Monkeypox In India: गाजियाबाद की 5 साल की बच्ची को नहीं है मंकीपॉक्स, स्‍किन रैशेज और खुजली जैसे लक्षणों के बाद कराया था Test, जानें यह कैसे फैलता है

मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण (Symptoms of Monkeypox?) 

- मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षणों की बात करें तो इसके लक्षणों में तेज बुखार हो सकता है.

- इसके अलावा सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सुस्ती और खुजली वाले बड़े दाने होते हैं.

Monkeypox Rash:  इंसान में पहली बार इस वायरस की पुष्‍टि साल 1970 में हुई थी. 

Breast Cancer से लड़ रही हैं परदेस फिल्‍म की अदाकारा Mahima Chaudhry, वीडियो में शेयर की Story of courage and Cancer, यहां देखें वीडियो...

Advertisement

मंकीपॉक्स वायरस से बचाव के उपाय (Monkeypox Prevention Tips)

1. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अफ्रीकी जंगली जंतुओं का मांस खाने या पकाने, या अफ्रीका के जंगली जानवरों से बने क्रीम, लोशन और पाउडर जैसे उत्पादों का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए.

Advertisement

2. त्वचा पर घाव वाले या गुप्तांगों में घाव वाले बीमार लोगों के नजदीक जाने से बचना चाहिए.

Monkeypox Images:  मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षणों की बात करें तो इसके लक्षणों में तेज बुखार हो सकता है

3. बीमार लोगों द्वारा इस्तेमाल किये गये कपड़े, बिस्तर या स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग की गई सामग्री या संक्रमित जंतुओं के संपर्क में आये लोगों से दूर रहना चाहिए. 

Advertisement

4. उन देशों में जाने से और वहां से आए लोगों से कुछ समय तक दूरी बनाएं जहां मंकीपॉक्स के मामले सामने आये हैं.

Advertisement

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास