भारत में बाघों की संख्या पिछले एक दशक में दोगुनी होकर 2010 के 1,706 से बढ़कर 2022 में 3,682 हो गई है. भारत में विश्व के कुल बाघों का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा मौजूद है, जो संरक्षण के लिए गर्व की बात है. प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 1973 में हुई थी, जब बाघों की संख्या 1,827 तक गिर गई थी. इस प्रोजेक्ट का असर दिखा.