रनथंभौर की मशहूर बाघिन मछली काे आज भी लोग याद करते हैं, जो सबसे ताकतवर, चालाक और बहादुर बाघिन मानी जाती थी. मछली बाघिन का जन्म 1997 के मॉनसून में हुआ था, उसकी कनपटी पर मछली जैसी आकृति थी, जो उसे अपनी मां से मिला था. 2016 में 20 वर्ष की उम्र में मछली बाघिन का निधन हो गया. रनथंभौर में पूरे सम्मान के साथ उसे विदाई दी गई थी.