टैटू बनवाने जा रहे हैं तो जान लें ये खास बातें, वरना हो सकती है परेशानी

Tattoo Tips: टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको टैटू बनवाने से पहले ध्यान रखना काफी जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

आज के दौर में टैटू फैशन के साथ ही स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. कोई लव पार्टनर के नाम का टैटू बनवाना पसंद करता है तो कोई किसी आकृति को शरीर पर उकेरता है. लेकिन टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. टैटू आपको गंभीर स्किन इन्फेक्शन, एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस सी जैसी खतरनाक बीमारी भी दे सकता है. ये वो बीमारियां हैं जिनका पता काफी बाद में चलता है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको टैटू बनवाने से पहले ध्यान रखना काफी जरूरी है.

1. टैटू आर्टिस्ट को जानना बेहद जरूरी
आपको टैटू बनवाने से पहले अपने आर्टिस्ट की जानकारी होना चाहिए. टैटू आर्टिस्ट का काम कैसा है, उसके पास कितना अनुभव है और लोगों की उस आर्टिस्ट के बारे में क्या राय है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से टैटू आर्टिस्ट सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखते हैं. ये जरूरी है कि टैटू आर्टिस्ट के हाथों में ग्लव्स हो, टैटू बनाने के लिए नई सुई हो और सामान पूरी तरह स्टरलाइज हो.



2. शॉप चलाने का लाइसेंस जरूरी
कई टैटू आर्टिस्ट के पास शॉप रन करने का लाइसेंस नहीं होता है. आप टैटू बनवाने के लिए ऐसी शॉप पर ही जाए जिसके पास लाइसेंस हो. इससे आपका रिस्क कम हो जाएगा. ज्यादातर रेप्युटेट शॉप्स में कीटाणुनाशक की तरह गंध आती है और उनमें बेदाग वर्कस्टेशन और फर्श होते हैं. यदि ऐसा नहीं है तो तुरंत वहां से निकल जाए और दूसरी कोई शॉप देखें.

3. टैटू बनवाना काफी पेनफुल प्रोसेस
टैटू बनवाने की प्रोसेस काफी पेनफुल होती है. टैटू बनाने के लिए सुई का इस्तेमाल किया जाता है और कई बार वह इतनी गहरी चुभती है कि मांसपेशियों तक चली जाती है. अगर आप इस पेनफुल प्रोसेस को सहन नहीं कर सकते तो टैटू न बनवाएं. ये भी ध्यान रखें कि आप जिस जगह पर टैटू बनवा रहे हैं वहां पहले से ही कोई अंदरूनी चोट तो नहीं है. इस बारे में अपने टैटू आर्टिस्ट को भी बताएं.

4. टैटू बनवाने के बाद हटाने में काफी परेशानी
टैटू लगभग परमानेंट होते हैं क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है सभी लोगों का टैटू पूरी तरह से हट जाएगा. यह सब टैटू के आकार, उपयोग की गई स्याही के प्रकार और रंग पर निर्भर करता है. ये भी कि कलाकार अपने औजारों के साथ कितनी गहराई तक जाता है. टैटू को हटवाने की प्रोसेस भी काफी महंगी होती है. अक्सर टैटू बनवाने की तुलना में हटवाने की प्रोसेस ज्यादा दर्दनाक होती है.

Advertisement

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने