रोज बस एक चम्मच खाएं घर का बना ये पाउडर, उगने लगेंगे नए बाल, भूल जाओगे बालों का झड़ना | Homemade Biotin Powder

How To Regrow New hair with homemade biotin powder: अगर आप बालों में वॉल्यूम लाना चाहते हैं तो इसके लिए घर पर बने बायोटिन पाउडर का इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Regrow New hair with homemade biotin powder: बालों में लाना है वॉल्यूम, घर पर बनाएं बायोटिन पाउडर, तेजी से घने होंगे बाल, ये रहा बनाने का तरीका.

Hair Care tips: खूबसूरती बढ़ाने के लिए बालों (Hair Care) का घना होना काफी जरूरी माना जाता है. घने और वॉल्यूम वाले बालों की मदद से आप आसानी से अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. लेकिन अगर आपके बाल पतले हैं और गिर रहे हैं तो इन्‍हें रोकने के लिए आप अपने डाइट में बायोटिन (biotin) को शामिल करें. बायोटिन को विटामिन बी 7 यानी विटामिन एच भी कहा जाता है. बालों को जड़ से लेकर रूट तक मजबूत बनाने के लिए यह बहुत जरूरी विटामिन है. बायोटिन नए सेल्‍स को बनाने और बालों को घना मजबूत बनाने का काम करता है. अगर आप डेली लाइफ में बायोटिन को अपने डाइट में शामिल करें तो आप बालों को घना और आकर्षक बना सकते हैं.

बायोटिन क्या है? (What is biotin)

बायोटिन असल में विटामिन बी का ही एक प्रकार है. इसे विटामिन बी7 के नाम से भी जाना जाता है. यह वॉटर सॉल्युबल विटामिन है, जो बी-कॉम्प्लेक्स ग्रुप का हिस्सा है. बाल, त्वचा और नाखूनों की सेहत के लिए भी बायोटिन महत्वपूर्ण है. स्वस्थ बालों के लिए बायोटिन से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.

इसे भी पढ़ें : गंजेपन को भूल जाएं, पता चल गया किस विटामिन से बनते हैं बाल, जानें इस खास विटामिन बी7 से भरपूर फूड्स की लिस्ट

Advertisement

घर पर बनाएं बायोटिन पाउडर | How to make homemade biotin powder

  • ½ कप ड्राई फ्रूट पाउडर (बादाम, मूंगफली, सूरजमुखी के बीज और अखरोट)
  • ½ कप जई या जौ
  • ½ कप मूंग दाल और चना दाल
  • ½ कप चिया बीज
  • ½ कप अलसी के बीज
  • ½ कप ड्राई फिश पाउडर(ऑप्शनल)

बायोटिन पाउडर बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले सभी मेवों को ग्राइंडर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
  2. फिर जई और जौ को ग्राइंडर में डालकर पीस लें.
  3. फिर मूंग दाल और चना दाल को सूखा भून कर बारीक पीस लें.
  4. अलसी के बीज और चिया बीज को भी ब्लेंडर में पीस लें.
  5. फिर ड्राई फिश पाउडर को साथ में मिलाकर पीस लें.
  6. अब एक कटोरा में सारी चीजों को मिलाकर एक बॉक्स में रख लें. आप इसे फ्रिज में स्टोर करें.
     

इसे भी पढ़ें : How to stop hair Fall: तेजी से गिरते बाल बढ़ा रहे हैं बेचैनी, 1 हफ्ते तक खाएं ये चीजें, असर होते ही तुरंत झड़ने रुक जाएंगे बाल

Advertisement

इस तरह करें प्रयोग बायोटिन पाउडर का उपयोग

आप इस बायोटिन पाउडर का उपयोग कई तरह से कर सकते हैं. आप इससे चाय या स्‍मूदी भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक गिलास में गर्म पानी लें और इसमें एक चम्मच होममेड बायोटिन पाउडर मिलाकर पी लें. आप सुबह इसे अगर रोज पियें तो बाल हेल्‍दी होंगे और वॉल्यूम आ जाएगा.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azerbaijan Plane Crash: Russia जा रहा था Plane तब कैसे हुआ हादसा? अब तक 30 की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article