सर्दियों में इस ड्राई फ्रूट को दूध में भिगोकर खाना किसी अमृत से कम नहीं, काजू बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद, क्या आपको पता है नाम?

Best Nut For Health: इस मेवा को दूध में रातभर भिगोकर रखा जाए और सुबह के समय खाया जाए तो यह सेहत के लिए चमत्कार कर सकता है. सर्दियों में मखाना को दूध में भिगोकर खाने के लाभ और इसे अपनी डाइट में शामिल करने के फायदे जानने के लिए पढ़ते रहें...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Soaked Makhana Health Benefits: भीगे मखाना खाने से ऊर्जा और शक्ति बढ़ती है.

Soaked Nuts Health Benefits: सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य के लिए बेहद खास होता है और इस समय में पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाना शरीर को मजबूत बनाने के लिए जरूरी होता है, ऐसी ही एक चीज है 'मखाना' (Fox nut), जिसे अगर दूध में भिगोकर खाया जाए तो यह किसी अमृत से कम नहीं माना जाता है. इसकी तुलना में काजू और बादाम भी कई बार पीछे रह जाते हैं. मखाना के फायदे किसी से छिपे नहीं हैं. मखाना के स्वास्थ्य के स्वास्थ्य लाभों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन अगर इसे दूध में रातभर भिगोकर रखा जाए और सुबह के समय खाया जाए तो यह सेहत के लिए चमत्कार कर सकता है. सर्दियों में मखाना को दूध में भिगोकर खाने के लाभ और इसे अपनी डाइट में शामिल करने के फायदे जानने के लिए पढ़ते रहें...

यह भी पढ़ें: कितना होता है नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल? खाली पेट, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बाद कितना होना चाहिए? डायबिटीज कब मानते हैं...?

मखाना पोषण का खजाना (Makhana Is A Treasure Trove of Nutrition)

मखाना को 'फॉक्स नट्स' या 'लोटस सीड्स' भी कहा जाता है. ये एक प्राचीन आयुर्वेदिक चीज है जो स्वास्थ्य लाभ के लिए जानी जाती है. मखाना में हाई प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. यह कैलोरी में कम और हाई न्यूट्रिशन वाला होता है, जिससे यह वजन घटाने वालों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए एक आइडियल स्नैक बन जाता है.

Advertisement

मखाना को दूध में भिगोकर खाने के फायदे | Benefits of Eating Makhana Soaked In Milk

सर्दियों में मखाना को दूध में भिगोकर खाने से बेहतरीन लाभ होते हैं. दूध में भिगोए हुए मखाना में निहित प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट सेहत को कई तरीकों से लाभ पहुंचाते हैं:

Advertisement

हड्डियों को मजबूती: दूध में पाया जाने वाला कैल्शियम मखाना के साथ मिलकर हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है. सर्दियों में हड्डियों और जोड़ों का दर्द आम समस्या बन सकता है, लेकिन इस मिश्रण को खाने से हड्डियों में लचीलापन और मजबूती आती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक महीने तक रोजाना 2 केले खाने से क्या होता है? अद्भुत फायदे जान आप भी करने लगेंगे आज से ही शुरू

Advertisement

डायबिटीज में फायदेमंद: मखाना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो इसे डायबिटीज रोगियों के लिए एक बेहतरीन डाइट बनाता है. इसे दूध के साथ खाने से शुगर लेवल संतुलित रहता है.

पाचन को सुधारता: दूध में भिगोकर खाया गया मखाना फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है. यह कब्ज और अन्य पाचन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है.

हार्ट हेल्थ में सुधार: मखाना में मैग्नीशियम और पोटैशियम हार्ट हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

ऊर्जा और शक्ति में बढ़ोत्तरी: सर्दियों के ठंडे मौसम में मखाना और दूध का सेवन शरीर को गर्मी प्रदान करता है और एनर्जी को बढ़ाता है. यह मानसिक थकान को भी दूर करता है और पूरे दिन ताजगी बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: गुनगुने पानी में हींग मिलाकर पीना इन रोगों में किसी चमत्कार से कम नहीं, ये हैं 10 बड़े औषधीय फायदे

इसे कैसे खाएं?

  • मखाना को रात भर दूध में भिगोकर रखें: सुबह इसे खाली पेट खाएं.
  • दूध के साथ हल्का गर्म करें: अगर आप ठंड से बचने के लिए गर्माहट चाहते हैं, तो मखाना को दूध में हल्का गर्म कर सकते हैं.

सर्दियों में मखाना को दूध में भिगोकर खाना एक संपूर्ण और अद्भुत चीज है जो न केवल स्वास्थ्य को सुधारता है बल्कि शरीर को सर्दी के मौसम में मजबूती भी प्रदान करता है. यह काजू, बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स से भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. अपनी डाइट में इसे जरूर शामिल करें और सर्दियों का आनंद लें!

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!