पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा परफेक्ट पॉश्चर और फिगर, तो रोज करें ये आसान योगासन

वैसे तो जिमिंग एक्ट्रेसेस की फेवरेट है लेकिन मलाइका अरोड़ा का फोकस हमेशा ही योगा पर ज्यादा रहा है. उनकी फिटनेस का सीक्रेट भी छुपा है योगा के कुछ खास आसनों में. आइए जानते हैं क्या है वो आसन.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा पोश्चर और कर्वी फिगर तो ये रहा सीक्रेट.

Malaika Arora Fitness: गजब का हुस्न और फिटनेस लाजवाब, चालीस पार की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज भी अपनी फिटनेस से नई नई बॉलीवुड दीवाज़ को मात देती हैं. अक्सर उनके वीडियोज भी वायरल होते हैं, जिसमें वो वर्कआउट (Workout) के बाद पसीना बहा कर बाहर निकलती दिखाई देती हैं. वैसे तो जिमिंग एक्ट्रेसेस की फेवरेट होती है लेकिन मलाइका अरोड़ा का फोकस हमेशा ही योग (Yoga) पर ज्यादा रहा है. उनकी फिटनेस का सीक्रेट (Fitness Secret Of Malaika Arora) भी छुपा है योगा के कुछ खास आसनों में. आप भी अगर दिनभर एक जगह पर बैठ कर काम करते हैं, और फिर आपको अपनी रीढ़ की हड्डी और झुकते कंधों का एहसास होता है तो मलाइका अरोड़ा के इन आसनों को ठीक तरह से समझ कर आप अपने पॉश्चर (Posture) में सुधार कर सकते हैं. 

पिंपल्स और दाग-धब्बों से निजात दिलाकर त्वचा को साफ बनाए रखने में मदद करते ये फूड्स, डाइट में करें शामिल

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कौन से हैं ये आसन? (How To do this yogasan )

द दीवा योगा और मलाइका अरोड़ा ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर किया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा दो अलग अलग तरह के योगा पोज करती नजर आ रही हैं. एक योगा पोज है कैट काउ पोज. जिसे हिंदी में कहते हैं उर्ध्व मुख मार्जरी आसन. दूसरा आसन जो वो कर रही हैं, उसे कहते डाउनवर्ड फेसिंग डोग पोज. इस पोज को हिंदी में कहते हैं अधो मुख श्वानासन. मलाइका एक के बाद एक यही आसान करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शुरु होते ही वो जिस पोज में है उसे कैट काउ पोज कहा जाता है, जबकि जिस पोज में वो हाथ और पैर के बल ऊपर की तरफ उठी दिख रही हैं. वो डाउनवर्ड फेसिंग डॉग पोज है.

Advertisement

अनहेल्दी समझकर खाना छोड़ दिया है सफेद चावल, तो आज ही डाइट में कर लीजिए शामिल, ये रहे 9 जबरदस्त फायदे

Advertisement

क्या हैं इन आसनों के फायदे? (Benefits Of Cat Cow Pose And Downward Facing pose)

  • इस इंस्टाग्राम पोस्ट में मलाइका अरोड़ा ने दोनों योग के फायदे भी बताए हैं. जिसके मुताबिक ये दोनों ही बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी पोज हैं.
  • कैट काउ पोज को मलाइका अरोड़ा ने अपना पसंदीदा पोज भी बताया है. जो रीढ़ की हड्डी को एक अच्छा स्ट्रेच देता है और स्ट्रेस रिलीज करता है. साथ ही स्पाइन की मोबेलिटी को भी बढ़ाता है.
  • डाउनवर्ड फेसिंग डॉग पोज करने से शरीर की स्ट्रेंथ बढ़ती है साथ ही मेंटल स्ट्रेस भी रिलीज होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Heart Attack In The Gym: Medical Diagnostic Before Starting Gym | Dr Vikas Thakran (Cardiology)

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article