Weight Loss: तेजी से वजन कम करने के लिए करें Burpees, जाने बर्पी करने का सही तरीका और बचें इन गलतियों से

बर्पी, वजन घटाने के लिए इन दिनों लोगों का पसंदीदा व्यायाम है. शुरुआत में ये एक्सरसाइज काफी कठिन नजर आती है पर करते-करते इसकी आदत पड़ जाती. बर्पी करने से फैट बर्न तो होते ही हैं साथ ही मसल्स को मजबूती देने में भी ये एक्सरसाइज शानदार है. 

Weight Loss: तेजी से वजन कम करने के लिए करें Burpees, जाने बर्पी करने का सही तरीका और बचें इन गलतियों से

Weight loss exercise: बेहतर यही है कि बर्पी की शुरुआत किसी एक्सपर्ट के गाइडेंस में की जाए.

एक बार वज़न बढ़ा जाए तो उसे घटाना और फिर मेंटेन रखना आसान काम नहीं. यही वजह है कि खुद को फिट रखने और सुडौल शरीर के लिए लोग कठिन से कठिन एक्सरसाइज करने से नहीं चूकते. ऐसी ही एक एक्सरसाइज है बर्पी. जो वजन घटाने के लिए इन दिनों लोगों का पसंदीदा व्यायाम है. शुरुआत में ये एक्सरसाइज काफी कठिन नजर आती है पर करते-करते इसकी आदत पड़ जाती. बर्पी करने से फैट बर्न तो होते ही हैं साथ ही मसल्स को मजबूती देने में भी ये एक्सरसाइज शानदार है. 

कैसे करें बर्पी

अगर आप भी बर्पी ट्राई करना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप इसके एक एक नियम को समझना बेहद जरूरी है. सबसे पहले आपको बर्पी करने की सामान्य प्रक्रिया बताते हैं. 
1. सबसे पहले अपने दोनों पैरों को कंधे की चौड़ाई के बराबर खोलें. 
2. हाथों को सामान्य रखते हुए स्कवॉट की पोजीशन में आ जाएं. 
3. अब दोनों हाथों को जमीन पर रख कर शरीर को पीछे की और धकेलें. 
4. अब आप खुद को पुशअप की पोजीशन में पाएंगे. 
5. इसके बाद जंप करते हुए पैरों को फिर हाथ के नजदीक लाएं और फिर हाथों को ऊंचा उठा कर जंप कर करते हुए सीधे खड़े हो जाएं. 
6. इस पूरी प्रक्रिया को एक रेप्स कहा जाएगा. 

इस देसी पावरफुल सुपरफूड से बनाएं हाई प्रोटीन पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक और वजन कम करने के साथ पाएं कई फायदे

बर्पी के दौरान रखें इन बातों का ध्यान


अब जान लीजिए कि बर्पी की एक एक स्टेप करते हुए आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए. ये सावधानियां जरूरी है, ताकि एक्सरसाइज के दौरान कोई ऐसी गलती न हो जिससे आपकी दिक्कत बढ़ जाए.

ब्रीदिंग का रखें ध्यान-

इस एक्सरसाइज में सांस लेने और छोड़ने का बहुत महत्व है. सांस रोक कर बर्पी करना महंगा पड़ सकता है. इसलिए बर्पी करते समय अपनी सांस एकदम नॉर्मल रखें.

How To Grow Hair Faster: बालों को तेजी से और नेचुरली बढ़ाने के लिए 5 सबसे कारगर तरीके

Cashless Treatment For COVID-19 | इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया कैशलेस ट्रीटमेंट, ऐसे करें शिकायत


कोर को रखें इंगेज-

कोर यानी कि आपके पेट वाला हिस्सा. जिसे एब्डोमिनल्स भी कहा जाता है. बर्पी करते समय इस हिस्से को इंगेज रखना भी बहुत जरूरी है.

सही पोजीशन है जरूरी-

बर्पी की हर स्टेप में सही पोजीशन का काफी महत्व है. इसलिए इसे आजमाने से पहले हर स्टेप की सही पोजीशन जरूर समझ लें. खासतौर से पुश अप्स की. इस पोजीशन में गलती होने पर पूरी एक्सरसाइज की मेहनत पर पानी फिर सकता है.

ज्यादा रेप्स हो सकते हैं खतरनाक-

जल्दी वजन घटाने की चक्कर में बर्पी के ज्यादा रेप्स भारी पड़ सकते हैं. शुरूआत रेप्स यानि कि पूरी प्रक्रिया करने की संख्या सीमित रखें. इसे धीरे धीरे ही बढ़ाएं.

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

कूदते समय एड़ी पर ज़ोर दें-

पुशअप के दौरान जो जंप लेना है उसमें कूदने का सही तरीका भी मायने रखता है. बर्पी में जंप का गलत तरीका जल्दी थकाने वाला साबित हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि तलवों के बल पर कूदने की बजाए अपनी एड़ी पर कूदने की कोशिश करें.

बर्पी हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग के दौरान अहम एक्सरसाइज मानी जाती है. इसलिए इसे सही तरीके से न करने के बहुत से नुकसान हो सकते हैं. बेहतर यही है कि बर्पी की शुरुआत किसी एक्सपर्ट के गाइडेंस में की जाए.

अस्वीकरण: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं. एनडीटीवी इस लेख की किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता या वैधता के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. सभी जानकारी यथास्थिति के आधार पर प्रदान की जाती है. लेख में दी गई जानकारी, तथ्य या राय एनडीटीवी के विचारों को नहीं दर्शाती है और एनडीटीवी इसके लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व नहीं लेता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए 5 योग आसन, जो रखते हैं हाई बीपी को आसानी से कंट्रोल

ये साधारण सी 6 आदतें आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकती हैं, आज से ही करें फॉलो

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बालों की हर समस्या का इलाज है आंवला, इसे अपने हेयर केयर रुटीन में शामिल करने के 4 आसान तरीके